रेवाड़ी: हरियाणा कांग्रेस 25 नवंबर को प्रदेशभर में बीजेपी के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी. इस बात की जानकारी कांग्रेस नेता कैप्टन अजय यादव ने ईटीवी भारत हरियाणा को दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेता 25 नवंबर को बीजेपी की नीतियों के खिलाफ हरियाणा में धरना प्रदर्शन करेंगे.
'25 नवंबर को राज्यस्तरीय धरना-प्रदशन'
पूर्व वित्तमंत्री कैप्टन अजय यादव ने भारतीय जनता पार्टी को कटघरे में खड़े करते हुए कहा कि हरियाणा कांग्रेस 25 नवंबर को सरकार की नीतियों के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करेगी. राज्यस्तरीय धरना-प्रदर्शन में राष्ट्रीय महामंत्री एवं हरियाणा प्रभारी गुलाम नवी आजाद, हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा, सीएलपी लीडर भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित अन्य कांग्रेसी नेता व पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ कांग्रेस ने बजाया झुनझुना, कहा- विकास के नाम पर बीजेपी ने लोगों को यहीं झुनझुना दिया
'बीजेपी ने रात के अंधेरे में की लोकतंत्र की हत्या'
महाराष्ट्री के राजनीतिक हालत पर कैप्टन अजय यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने बीजेपी पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया. अजय यादव ने कहा कि बीजेपी ने रात के अंधेरे में लोकतंत्र की हत्या की है. उन्होंने कहा कि जो कुछ भी महाराष्ट्र में बीजेपी कर रही है वो बेहदर निंदनीय है और ये किसी दृष्टिकोण से सही नहीं है.
फडणवीस बने सीएम, अजित पवार डिप्टी सीएम
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में शुक्रवार शाम को ये तय हो चुका था कि महाराष्ट्र की कमान उद्धव ठाकरे के हाथों सौंपी जाएगी. कांग्रेस और एनसीपी दोनों पार्टियों ने इस फैसले पर मुहर लगा दी थी, लेकिन शनिवार सुबह सबकुछ उलट गया. देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ ले चुके थे. एनसीपी के अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली.