ETV Bharat / state

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का कैप्टन अजय यादव ने किया समर्थन, केंद्र शासित प्रदेश बनाने पर उठाए सवाल - ईटीवी भारत

पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत और रेवाड़ी के विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास पर जमकर हमला किया. उन्होने कहा कि लोकसभा चुनाव में राव इंद्रजीत ने झूठ बोलकर चुनाव जीता और अब अब वह अपनी बेटी आरती राव को टिकट दिलाने के लिए मसानी गांव में एम्स बनवाने का झूठा वादा कर रहे हैं.

Captain Ajay Yadav
author img

By

Published : Aug 10, 2019, 8:02 AM IST

रेवाड़ी: पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव अपने पैतृक गांव सहारनवास के दौरे के दौरान जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के केंद्र सरकार के फैसले का समर्थन किया, लेकिन जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश बनाने पर सवाल उठाया. इस दौरान कैप्टन अजय यादव केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह और रेवाड़ी के विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास पर जमकर बरसे.

कैप्टन अजय यादव ने कहा कि उन्हें अनुच्छेद 370 हटाने पर कोई एतराज नहीं, लेकिन वहां केंद्र शासित प्रदेश न बनाकर पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाना चाहिए था. फिर भी जब जम्मू कश्मीर में पूर्ण लोकतंत्र बहाल होगा और आतंकवाद समाप्त होने लगेगा तो सबसे अधिक खुशी उन्हें होगी. उन्होंने इसे एक सराहनीय कदम बताया.

वहीं राव इंद्रजीत सिंह पर हमला बोलते हुए कैप्टन अजय यादव ने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह ने मोदी के नाम पर और मनेठी में एम्स बनवाने का झूठा भरोसा देकर लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की है और अब वह अपनी बेटी आरती राव को टिकट दिलाने के लिए मसानी गांव में एम्स बनवाने का झूठा वादा कर रहे हैं.

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

विधायक रणधीर कापड़ीवास पर हमला बोलते हुए कैप्टन अजय यादव ने कहा कि 2014 में उन्होंने खुद ही कहा था कि यह उनका आखिरी चुनाव है और अब वे फिर चुनाव लड़ने के लिए टी शर्ट पहनकर जवान हो गए हैं. कुल मिलाकर यहां के सांसद और विधायक ने सिर्फ और सिर्फ लोगों को गुमराह करने का काम किया है.

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों में पार्टी पर निर्भर करता है कि टिकट उन्हें या फिर उनके बेटे चिरंजीव राव को मिलती है.जहां तक जीत हार का सवाल है तो वह जनता तय करेगी. मगर इतना जरूर है कि मुकाबला सिर्फ कांग्रेस और भाजपा के बीच होगा. इनलो, जजपा या अन्य पार्टियों का प्रदेश में अब कोई वजूद नहीं रह गया है.

रेवाड़ी: पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव अपने पैतृक गांव सहारनवास के दौरे के दौरान जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के केंद्र सरकार के फैसले का समर्थन किया, लेकिन जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश बनाने पर सवाल उठाया. इस दौरान कैप्टन अजय यादव केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह और रेवाड़ी के विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास पर जमकर बरसे.

कैप्टन अजय यादव ने कहा कि उन्हें अनुच्छेद 370 हटाने पर कोई एतराज नहीं, लेकिन वहां केंद्र शासित प्रदेश न बनाकर पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाना चाहिए था. फिर भी जब जम्मू कश्मीर में पूर्ण लोकतंत्र बहाल होगा और आतंकवाद समाप्त होने लगेगा तो सबसे अधिक खुशी उन्हें होगी. उन्होंने इसे एक सराहनीय कदम बताया.

वहीं राव इंद्रजीत सिंह पर हमला बोलते हुए कैप्टन अजय यादव ने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह ने मोदी के नाम पर और मनेठी में एम्स बनवाने का झूठा भरोसा देकर लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की है और अब वह अपनी बेटी आरती राव को टिकट दिलाने के लिए मसानी गांव में एम्स बनवाने का झूठा वादा कर रहे हैं.

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

विधायक रणधीर कापड़ीवास पर हमला बोलते हुए कैप्टन अजय यादव ने कहा कि 2014 में उन्होंने खुद ही कहा था कि यह उनका आखिरी चुनाव है और अब वे फिर चुनाव लड़ने के लिए टी शर्ट पहनकर जवान हो गए हैं. कुल मिलाकर यहां के सांसद और विधायक ने सिर्फ और सिर्फ लोगों को गुमराह करने का काम किया है.

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों में पार्टी पर निर्भर करता है कि टिकट उन्हें या फिर उनके बेटे चिरंजीव राव को मिलती है.जहां तक जीत हार का सवाल है तो वह जनता तय करेगी. मगर इतना जरूर है कि मुकाबला सिर्फ कांग्रेस और भाजपा के बीच होगा. इनलो, जजपा या अन्य पार्टियों का प्रदेश में अब कोई वजूद नहीं रह गया है.

Intro:पूर्व मंत्री ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत व विधायक कापड़ीवास पर फिर किए वार
बोले; पहले एम्स और अब बेटी को टिकट दिलाने के नाम पर झूठ बोल रहे हैं राव इंद्रजीत
आखरी चुनाव बताकर जीतने वाले विधायक कापड़ीवास अब टी शर्ट पहनकर जवान हो गए हैं
यह पार्टी तय करेगी, टिकट मुझे दे या मेरे बेटे को: कैप्टन अजय यादव
रेवाडी, 9 अगस्त।
एंकर: विधानसभा चुनाव होने में अभी वक्त है, लेकिन अपने प्रचार अभियान का बिगुल बजाते हुए पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने आज सबसे पहले अपने पैतृक गांव सहारनवास का दौरा किया, जहां वह केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत व रेवाड़ी के विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास पर जमकर बरसे।Body:उन्होंने कहा कि गत लोकसभा चुनावों में राव इंदरजीत ने मनेठी में एम्स बनवाने का लोगों को झूठा आश्वासन देकर मोदी के नाम पर चुनाव जीता और अब वह अपनी बेटी आरती राव को टिकट दिलवाने और उसे जितवाने के लिए मसानी गांव में एम्स बनवाने का झूठा वादा कर रहे हैं। हद तो इस बात की है कि एम्स पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी झूठ बोला।
इसी तरह उन्होंने विधायक रणधीर कापड़ीवास पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने भी 2014 के चुनावों में कहा था कि यह उनका आखरी चुनाव है और अब वे फिर चुनाव लड़ने के लिए टी शर्ट पहनकर जवान हो गए हैं। कुल मिलाकर यहाँ के सांसद और विधायक ने सिर्फ और सिर्फ लोगों को गुमराह करने का काम किया है।
कैप्टन ने कहा कि उन्हें अनुछेद 370 हटाने पर कोई एतराज नहीं, लेकिन वहाँ केंद्र शासित प्रदेश न बनाकर पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाना चाहिए था। फिर भी जब जम्मू कश्मीर में पूर्ण लोकतंत्र बहाल होगा और आतंकवाद समाप्त होने लगेगा तो सबसे अधिक खुशी उन्हें होगी। उन्होंने इसे एक सराहनीय कदम बताया।
उन्होंने भाजपा सांसद के उस बयान, जिसमे उन्होंने कहा है कि यदि विपक्ष में ज़रा सी भी समझ है तो उसे चुनाव नहीं लड़ना चाहिये, पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि धर्मबीर ने दल बदलकर जादुगर यानी मोदी के नाम पर चुनाव जीत लिया। शायद इसलिये उन्हें बातें बनानी आ रही हैं।
उन्होंने कहा कि अब विधानसभा चुनावों में पार्टी पर निर्भर करता है कि टिकट उन्हें या फिर उनके बेटे चिरंजीव राव को मिलती है, जहां तक जीत हार का सवाल है तो वह जनता तय करेगी। मगर इतना जरूर है कि मुकाबला सिर्फ कांग्रेस और भाजपा के बीच होगा। इनलो, जजपा या अन्य पार्टियों का प्रदेश में अब कोई वजूद नहीं रह गया है। कैप्टन ने हाल ही में गांव पटौदा में भगवान कृष्ण की प्रतिमा खण्डित करने वालों की कड़ी निंदा करते हुए पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान लगाए।
स्पीच एंड बाइट: कैप्टन अजय यादव, पूर्व मंत्रीConclusion:हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से नेता एक दूसरे के खिलाफ आग उगलना शुरू हो गए है अब देखना होगा की यह शीलशला कब तक चलेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.