ETV Bharat / state

वीडियो: बीजेपी नेता की गुंडागर्दी, रोकने पर होमगार्ड को गाड़ी से घसीटा - dragged

बीजेपी नेता की दबंगई आई सामने, रेलवे फाटक पर खड़े गार्ड को गाड़ी से 300 मीटर तक घसीटा, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी वारदात.

बोनट पर गार्ड को घसीटे बीजेपी नेता
author img

By

Published : Jun 24, 2019, 8:00 PM IST

Updated : Jun 24, 2019, 8:37 PM IST

रेवाड़ी: जिले से नेता की दबंगई का मामला सामने आया है. मामला रेवाड़ी में भाड़ावास रोड स्थित रेलवे फाटक का है. यहां एक नेता ने अपनी दबंगई दिखाते हुए फाटक पर खड़े गार्ड के साथ बदतमीजी की. घटना की सीसीटीवी वीडियो तेजी से वायरल हो रही है.

बोनट पर गार्ड को घसीटे बीजेपी नेता

फाटक पर तैनात था गार्ड

जानकारी के अनुसार भाड़ावास रेलवे फाटक पर होमगार्ड की ड्यूटी लगाई गई थी. गार्ड फाटक पर खड़े वाहनों को लाइन से पार करवा रहा था. तभी भाजपा के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सतीश खोला वहां पहुंचे. खोला की गाड़ी गलत साइड से आ रही थी. इस पर गार्ड ने गाड़ी रुकवा कर ऐसा न करने की हिदायत दी. इसके बाद तो नेता जी ने आव देखा न ताव गार्ड पर गाड़ी चढ़ा दी.

  • Haryana: BJP leader Satish Khoda's vehicle dragged a home guard jawan on bonnet of car while driving on wrong side of road in Rewari, yesterday. The jawan says, "I stopped the car but driver said that it's Khoda's car. Khoda slapped me when I said they were on the wrong side" pic.twitter.com/1nUR3dwRFR

    — ANI (@ANI) June 24, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

300 मीटर तक गार्ड को घसीटा

गनीमत रही कि गार्ड उछल गया और गाड़ी के बोनट पर जा गिरा. इस पर खोला ने गार्ड को बोनट से नीचे नहीं उतारा. खोला की गाड़ी गार्ड को करीब 300 मीटर तक घसीटती ले गई. लोगों ने वहां ऐसा देखा तो नाराज हो गए. इस पर माहौल को भांपते हुए नेता जी वहां से रफू चक्कर हो गए. लोगों ने गाड़ी के ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

रेवाड़ी: जिले से नेता की दबंगई का मामला सामने आया है. मामला रेवाड़ी में भाड़ावास रोड स्थित रेलवे फाटक का है. यहां एक नेता ने अपनी दबंगई दिखाते हुए फाटक पर खड़े गार्ड के साथ बदतमीजी की. घटना की सीसीटीवी वीडियो तेजी से वायरल हो रही है.

बोनट पर गार्ड को घसीटे बीजेपी नेता

फाटक पर तैनात था गार्ड

जानकारी के अनुसार भाड़ावास रेलवे फाटक पर होमगार्ड की ड्यूटी लगाई गई थी. गार्ड फाटक पर खड़े वाहनों को लाइन से पार करवा रहा था. तभी भाजपा के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सतीश खोला वहां पहुंचे. खोला की गाड़ी गलत साइड से आ रही थी. इस पर गार्ड ने गाड़ी रुकवा कर ऐसा न करने की हिदायत दी. इसके बाद तो नेता जी ने आव देखा न ताव गार्ड पर गाड़ी चढ़ा दी.

  • Haryana: BJP leader Satish Khoda's vehicle dragged a home guard jawan on bonnet of car while driving on wrong side of road in Rewari, yesterday. The jawan says, "I stopped the car but driver said that it's Khoda's car. Khoda slapped me when I said they were on the wrong side" pic.twitter.com/1nUR3dwRFR

    — ANI (@ANI) June 24, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

300 मीटर तक गार्ड को घसीटा

गनीमत रही कि गार्ड उछल गया और गाड़ी के बोनट पर जा गिरा. इस पर खोला ने गार्ड को बोनट से नीचे नहीं उतारा. खोला की गाड़ी गार्ड को करीब 300 मीटर तक घसीटती ले गई. लोगों ने वहां ऐसा देखा तो नाराज हो गए. इस पर माहौल को भांपते हुए नेता जी वहां से रफू चक्कर हो गए. लोगों ने गाड़ी के ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

रेवाड़ी:
ड़ी के बोनट पर होमगार्ड को घसीटने का वीडियो हुआ वायरल। रेवाड़ी के भाड़ावास रेलवे डबल फाटक की घटना। गाड़ी भाजपा के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश खोला की थी और वह स्वंम घटना के वक्त गाड़ी में विराजमान थे। गाड़ी होमगार्ड को लेकर करीब 300 मीटर दूर तक ले गई। 

Last Updated : Jun 24, 2019, 8:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.