रेवाड़ी: तेज रफ्तार के कहर ने सोमवार को एक शख्स की जान ले ली. दरअसल रेवाडी-नारनौल मार्ग पर कुंड बस स्टैंड के पास एक तेज रफ्तार कार ने ओवरटेक करते वक्त आगे चल रही एक बाइक को टक्कर मार दी, टक्कर इतनी भयंकर थी कि बाइक सवार 27 वर्षिय एक शख्स की मौके पर मौत हो गई.
हादसे के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया. बहरहाल पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर आरोपी कार चालक की तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- हुड्डा ने अभी हार नहीं मानी !
परिजनों की माने तो हुडिया खुर्द निवासी सोनू बाइक पर रेवाड़ी किसी काम से जा रहा था. जैसे ही वो कुंड के पास पहुंचा तो पीछे से आ रही दिल्ली नम्बर की तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें सोनू की मौके पर मौत हो गई.