रेवाड़ी: महज 4 साल पहले जिस कॉलेज का भवन हैंड ओवर हुआ था, उसकी हालत आज ऐसी हो गई है मानो वो 50 साल पुराना भवन हो. दरअसल, हम बात कर रहे हैं रेवाड़ी के ढालियावास गांव स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय की. जिसके भवन की हालत बेहद खराब हो गई है.
हैरान करने वाली बात ये है कि इस भवन के निर्माण पर 17 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे. ऐसे में कहीं ना कहीं निर्माण में बड़े स्तर पर लापरवाही बरती गई है. कॉलेज में बनी प्रयोगशाला में नल तक काम नहीं कर रहे हैं. प्रयोगशाला में लोक निर्माण विभाग की ओर से अलमारियों तब नहीं लगाई गई.
बता दें कि राजकीय महाविद्यालय के लिए सरकार की तरफ से करीब 17 करोड़ रुपए का बजट पारित किया गया था. लोक निर्माण विभाग की ओर से महाविद्यालय का भवन तैयार किया गया है. महाविद्यालय का भवन लंबी जद्दोजहद के बाद साल 2016 में महाविद्यालय को हैंड ओवर कर दिया गया था. पिछले साल 4 साल से महाविद्यालय में साढ़े 3 हजार से ज्यादा छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रही हैं.
भवन निर्माण में इतनी कोताही बरती गई है कि कक्षाएं हो या बहार की बिल्डिंग सभी जगह प्लास्टर झड़ने लगा हैं. इतना ही नहीं कई जगहों से तो छज्जों का हिस्सा भी टूट कर गिरने लगा है. प्राचार्य ने इसकी शिकायत लोक निर्माण के अधिकारियों से लेकर जिला उपायुक्त तक की है, लेकिन इस पर अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया है.
ये भी पढ़िए: अपनी सीट से गायब दिखे अंबाला छावनी के पटवारी, लोग चक्कर काटकर हुए परेशान
कॉलेज में बरसाती पानी की निकासी के लिए बनाया गया वाटर हार्वेस्ट सिस्टम भी ठीक नहीं है. उसके मेनहोल खुले पड़े हैं, जिसमें कभी भी हादसा हो सकता है.