रेवाड़ी: रेवाड़ी जिले में बदमाशों का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. लाठी-डंडों से लैस बदमाशों ने निजी कंपनी के प्लांट हेड पर हमला कर दिया. वारदात रेवाड़ी स्थित दिल्ली-जयपुर हाइवे पर हुई, जब निजी कंपनी के प्लांट हेड कंपनी से वापस घर लौट रहे थे. इस दौरान बाइक पर आए कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. हमलावरों ने उनकी कार के शीशे भी तोड़ डाले. घायल प्लांट हेड को धारूहेड़ा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार गुरुग्राम निवासी हरीश नंदा रेवाड़ी के धारूहेड़ा स्थित सत्यम ऑटो कंपोनेंट कंपनी में बतौर प्लांट हेड कार्यरत हैं. हरीश नंदा को किसी परिचित की शादी में शामिल होने के लिए जाना था, जिसकी वजह से वे कंपनी से गुरुवार को जल्दी निकल गए थे. हरीश अपनी आर्टिगा कार से निकले थे. इसी दौरान एमटेक कंपनी के पास 4-5 अज्ञात युवकों ने उनकी कार के आगे बाइक खड़ी कर जबरन रुकवा लिया.
पढ़ें: सोशल मीडिया पर सस्ता आईफोन देख भूलकर ना करें ऑर्डर, हरियाणा की युवती ने गंवा दिये 92 हजार
कार रुकते ही आरोपियों ने हरीश नंदा की कार पर हमला कर दिया. आरोपियों ने लाठी-डंडों से कार के दोनों तरफ के शीशे तोड़ डाले. आरोपियों ने हरीश को जबरन कार से बाहर निकाला और सड़क पर उनके साथ मारपीट की. रेवाड़ी में दिल्ली-जयपुर हाइवे पर हुई वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए. घायल प्लांट हेड हरीश ने फोन कर कंपनी के एचआर सुनील यादव को इसकी जानकारी दी.
सूचना के बाद सुनील यादव मौके पर पहुंचे और उन्हें तुरंत धारूहेड़ा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना मिलने के बाद पुलिस भी अस्पताल पहुंची और हरीश के बयान दर्ज किए. धारूहेड़ा थाना पुलिस रेवाड़ी ने रेवाड़ी में निजी कंपनी के प्लांट हेड पर हमला करने के मामले में धारा 147, 149, 341, 323, 506 व 427 IPC के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.