रेवाड़ी: शहर में BA फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट पर कुछ युवकों ने हमला (assault in Rewari) कर दिया. कोचिंग से लौटते समय युवक पर हमला किया गया, इस दौरान आरोपियों ने मारपीट का वीडियो (Rewari student assault video) भी बना लिया. आरोपियों ने इस बारे में किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़ित छात्र को छोड़ दिया. इससे पहले आरोपी उसे बस स्टैंड से जबरन कार में ले गए थे. पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार रतनथल गांव निवासी जगदीश सिंह का बेटा विकास (17) बीए प्रथम वर्ष में पढ़ता है. विकास ब्रास मार्केट स्थित कोचिंग सेंटर पर पढ़ने के लिए जाता है. जब वह बुधवार को कोचिंग सेंटर से वापस घर जाने के लिए बस स्टैंड पर पहुंचा तो वहां उसके गांव का योगेश अपने 2-3 अन्य साथियों के साथ मौजूद था. योगेश व उसके साथियों ने पहले विकास से कुछ देर तक बात की और फिर जबरन अपनी कार में डालकर ले गए. विकास के चिल्लाने पर आरोपियों ने उसे धमकाया. इसके बाद आरोपी उसे किसी अनजान जगह ले गए और उसके साथ मारपीट की गई.
पढ़ें: करनाल में किसान की मौत, खेत में कीटनाशक का स्प्रे करते वक्त दवाई के संपर्क में आया
आरोपियों ने इस दौरान मारपीट का वीडियो भी बना लिया. उन्होंने विकास को इस बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी दी. आरोपियों की धमकी की वजह से विकास ने कोचिंग जाना छोड़ दिया. वह घर में गुमशुम रहने लगा. इस पर जब उसके पिता जगदीश ने इस बारे में विकास से पूछा तो उसने पूरी घटना के बारे में बताया. इसके बाद जगदीश रोहड़ाई थाने पहुंचे, लेकिन घटना बस स्टैंड की होने पर उन्हें संबंधित थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा गया. इस पर वे बस स्टैंड चौकी पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया.
पढ़ें: रोहतक में असम की महिला की संदिग्ध मौत, 2 आरोपी गिरफ्तार