रेवाड़ीः इनेलो पर निशाना साधते हुए पूर्व मंत्री और हरियाणा कांग्रेस के चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव ने कहा कि प्रदेश में अब क्षेत्रीय दलों का कोई वजूद नहीं रह गया है. इनेलो के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा के इनेलो से इस्तीफा देने पर कैप्टन ने कहा कि क्षेत्रीय पार्टियों के नेता अब अपना भविष्य राष्ट्रीय दलों में तलाश रहे हैं. जहां तक इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके अशोक अरोड़ा का सवाल है तो वो भी राष्ट्रीय पार्टी ज्वाइन करने की तैयारी में हैं. उन्होंने कहा कि अगर अशोक अरोड़ा कांग्रेस में आते हैं तो उनका स्वागत है, क्योंकि अशोक अरोड़ा सुलझे हुए बेदाग छवि के नेता रहे हैं.
रणदीप सुरजेवाला ने भी किया स्वागत
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने अशोक अरोड़ा द्वारा इनेलो पार्टी छोड़ने पर कहा कि अगर अशोक अरोड़ा कांग्रेस में शामिल होते हैं, तो पार्टी को बड़ी ताकत मिलेगी. उन्होंने कहा कि अशोक अरोड़ा एक सज्जन व्यक्ति हैं और उन्होंने बड़े लंबे समय तक कुरुक्षेत्र की सेवा की है. अगर वो कांग्रेस में आना चाहते हैं, तो हम उनका भव्य स्वागत करेंगे.
ये भी पढ़ेंः अशोक अरोड़ा के कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी को मिलेगी ताकत: सुरजेवाला
कांग्रेस में बदलाव से कैप्टन खुश !
भारी खींचतान के बाद पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को जहां सीएलपी लीडर बना दिया गया, वहीं पार्टी ने दक्षिणी हरियाणा के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव को हरियाणा चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाकर खुश कर दिया है. कैप्टन अजय यादव ने भी उन्हें चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाए जाने पर पार्टी सुप्रीमो सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित पार्टी आलाकमान का धन्यवाद किया है.
विधानसभा चुनाव पर मंथन जारी
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कैप्टन अजय यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव में पार्टी का क्या विजन रहेगा तथा क्या नीतियां होगी, इस पर मंथन के बाद प्रदेश में चुनाव प्रचार पर जोर दिया जाएगा. कैप्टन ने कहा कि चुनाव में प्रचार के दौरान सरकार की नाकामियों और विफलताओं सहित बिगड़ती अर्थव्यवस्था को लेकर जनता के बीच में जाएंगे. रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के खिसकते वोट बैंक के सवाल पर उन्होंने कहा कि रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली नगर परिषद के हर वार्ड में पार्टी छोड़ चुके पार्षदों का उनके पास विकल्प मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग स्वार्थ की राजनीति करते हैं, उन्हें जनता पहचान चुकी है.
ये भी पढ़ेंः अशोक अरोड़ा ने इनेलो से दिया इस्तीफा, ज्ञानचंद गुप्ता ने किया स्वागत
अशोक अरोड़ा ने मंगलवार को दिया था इस्तीफा
अशोक अरोड़ा इनेलो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष थे. वो 15 सालों तक इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष रहे हैं. मंगलवार को अशोक अरोड़ा अपने समर्थकों के बीच पहुंचे और इस्तीफा देने की घोषणा की. सूत्रों की मानें तो कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर अशोक अरोड़ा जल्द ही कांग्रेस का हाथ थामने का फैसला कर सकते हैं. यहीं नहीं सूत्रों की मानें तो वो थानेसर से कांग्रेस की टिकट पर विधानसभा चुनाव भी लड़ सकते हैं.