रेवाड़ी: लोकसभा 2019 के चुनावों में बीजेपी ने हरियाणा की सभी 10 सीटों पर जीत दर्ज की है. रोहतक लोकसभा सीट पर पिछले 15 सालों से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पुत्र दीपेंद्र हुड्डा का कब्जा रहा, लेकिन इस बार मोदी की सुनामी के चलते हुड्डा का किला भी बीजेपी के अरविंद शर्मा ने ध्वस्त कर दिया.
'केंद्र में मोदी और सूबे में खट्टर के नेतृत्व की बदौलत मिली जीत'
रविवार को रोहतक से नवनिर्वाचित सांसद अरविंद शर्मा लोगों का धन्यवाद करने लोकसभा की कोसली विधानसभा में पहुंचे. यहां अरविंद शर्मा ने कहा कि केंद्र में पीएम मोदी और सूबे में सीएम खट्टर का मजबूत नेतृत्व रहा है. जिसकी बदौलत फिर से बीजेपी की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनी है. इस अवसर पर उनके साथ कोसली विधायक विक्रम सिंह यादव और रोहतक लोकसभा प्रभारी अरविंद यादव भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- रोहतक: कांग्रेस की हार पर खुद कांग्रेस करे मंथन- बृजेंद्र सिंह
'कांग्रेस में वही लोग बचे हैं जिनके मुंह खून लगा है'
अरविंद शर्मा ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अब सिर्फ कांग्रेस में वही लोग बचे हैं जिनके मुँह खून लगा हुआ है, क्योंकि उनकी सोच है कि कांग्रेस की सरकार आएगी और फिर से खूब गुलछर्रे उड़ाएंगे.
उन्होंने कहा कि आप लोगों ने जो सम्मान मुझे दिया है. उसका मैं पूरी निष्ठा से पालन करूंगा. साथ ही कहा कि हरियाणा के विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.