ETV Bharat / state

रेवाड़ी: स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया मॉलिक्यूलर लैब का उद्घाटन

रेवाड़ी में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मॉलिक्यूलर लैब का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि इस लैब की मदद से रेवाड़ी में अब पहले से ज्यादा कोरोना के टेस्ट किए जा सकेंगे.

anil vij inaugurates molecular lab through video conferencing in rewari
रेवाड़ी में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया मॉलिक्यूलर लैब का उद्घाटन
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 10:19 PM IST

रेवाड़ी: हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नागरिक अस्पताल रेवाड़ी में स्थापित जिला आणविक प्रयोगशाला का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उपायुक्त यशेंद्र सिंह, सीएमओ सुशील माही व पीएमओ डॉ. सुरेंद्र यादव सहित अन्य चिकित्सक स्टाफ भी मौजूद रहा.

स्वास्थ्य मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि रेवाड़ी व सिरसा में मॉलिक्यूलर लैब का उद्घाटन किया गया है. अब प्रदेश में ऐसी प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़कर 23 हो गई है. मंत्री ने बताया कि राज्य में अब 14 सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में ऐसी कोविड-19 लैब स्थापित की जा चुकी है. जबकि प्रदेश के 9 निजी अस्पतालों में भी यह सुविधा दी जा रही है. इसके साथ ही राज्य के सभी जिलों में इस प्रकार की लैब स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है.

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया मॉलिक्यूलर लैब का उद्घाटन

उन्होंने कहा कि इन दोनों प्रयोगशालाओं के शुरू होने से राज्य में कोविड-19 टेस्ट की क्षमता बढ़ कर प्रतिदिन 20 हजार से अधिक हो जाएगी. अनिल विज ने कहा कि शुरुआती दौर में उनके पास कोरोना जांच की सुविधा नहीं थी. बल्कि टेस्ट बाहर से कराए जाते थे, लेकिन मात्र कुछ समय में ही राज्य के विभिन्न भागों में 23 लैब स्थापित की जा चुकी है. उन्होंने बताया पिछले छह माह के दौरान सरकार ने कोरोना जांच में विशेष बढ़ोतरी की है. इसके तहत मार्च में मात्र 30 लोगों की प्रतिदिन जांच की जाती थी. जो कि अप्रैल में बढ़कर 880, मई में 2930, जून में 4980, जुलाई में 11238 और अगस्त में 15291 लोगों का प्रतिदिन टेस्ट किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा सरकार प्रतिदिन अधिक से अधिक लोगों की जांच करवाने की व्यवस्था कर रही है, लेकिन लोगों को भी स्वयं सुरक्षित रहना होगा.

उपायुक्त यशेंद्र सिंह ने इस अवसर पर कहा कि नागरिक अस्पताल रेवाड़ी में स्थापित की गई मॉलिक्यूलर लैब के शुरुआत होने से अब जांच में और तेजी आएगी. साथ ही कई प्रकार की जांच भी यहीं हो सकेंगी. डीसी ने बताया कि जिला में कोरोना के सैंपल जांच के लिए रोहतक व फरीदाबाद भेजे जाते हैं. ऐसे में जांच रिपोर्ट आने में 2 से 3 दिन लग जाते हैं. अब जिला में ही सैंपल की जांच हो सकेगी.

ये भी पढ़ें: अंबाला में 80 नए कोरोना केस मिले, दो मरीजों की हुई मौत

रेवाड़ी: हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नागरिक अस्पताल रेवाड़ी में स्थापित जिला आणविक प्रयोगशाला का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उपायुक्त यशेंद्र सिंह, सीएमओ सुशील माही व पीएमओ डॉ. सुरेंद्र यादव सहित अन्य चिकित्सक स्टाफ भी मौजूद रहा.

स्वास्थ्य मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि रेवाड़ी व सिरसा में मॉलिक्यूलर लैब का उद्घाटन किया गया है. अब प्रदेश में ऐसी प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़कर 23 हो गई है. मंत्री ने बताया कि राज्य में अब 14 सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में ऐसी कोविड-19 लैब स्थापित की जा चुकी है. जबकि प्रदेश के 9 निजी अस्पतालों में भी यह सुविधा दी जा रही है. इसके साथ ही राज्य के सभी जिलों में इस प्रकार की लैब स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है.

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया मॉलिक्यूलर लैब का उद्घाटन

उन्होंने कहा कि इन दोनों प्रयोगशालाओं के शुरू होने से राज्य में कोविड-19 टेस्ट की क्षमता बढ़ कर प्रतिदिन 20 हजार से अधिक हो जाएगी. अनिल विज ने कहा कि शुरुआती दौर में उनके पास कोरोना जांच की सुविधा नहीं थी. बल्कि टेस्ट बाहर से कराए जाते थे, लेकिन मात्र कुछ समय में ही राज्य के विभिन्न भागों में 23 लैब स्थापित की जा चुकी है. उन्होंने बताया पिछले छह माह के दौरान सरकार ने कोरोना जांच में विशेष बढ़ोतरी की है. इसके तहत मार्च में मात्र 30 लोगों की प्रतिदिन जांच की जाती थी. जो कि अप्रैल में बढ़कर 880, मई में 2930, जून में 4980, जुलाई में 11238 और अगस्त में 15291 लोगों का प्रतिदिन टेस्ट किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा सरकार प्रतिदिन अधिक से अधिक लोगों की जांच करवाने की व्यवस्था कर रही है, लेकिन लोगों को भी स्वयं सुरक्षित रहना होगा.

उपायुक्त यशेंद्र सिंह ने इस अवसर पर कहा कि नागरिक अस्पताल रेवाड़ी में स्थापित की गई मॉलिक्यूलर लैब के शुरुआत होने से अब जांच में और तेजी आएगी. साथ ही कई प्रकार की जांच भी यहीं हो सकेंगी. डीसी ने बताया कि जिला में कोरोना के सैंपल जांच के लिए रोहतक व फरीदाबाद भेजे जाते हैं. ऐसे में जांच रिपोर्ट आने में 2 से 3 दिन लग जाते हैं. अब जिला में ही सैंपल की जांच हो सकेगी.

ये भी पढ़ें: अंबाला में 80 नए कोरोना केस मिले, दो मरीजों की हुई मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.