ETV Bharat / state

रेवाड़ी में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन सख्त, चला पीला पंजा - रेवाड़ी में अतिक्रमण

टीम की कार्रवाई ने एक बार फिर अतिक्रमणकारियों में खलबली मचा दी है. खास बात यह है कि कुछ दिन पहले ही अतिक्रमण को लेकर डीसी यशेन्द्र सिंह ने अधिकारियों को फटकार लगाई थी और अतिक्रमण पर कार्रवाई का आदेश दिया था.

Administration removed encroachment in rewari
प्रशासन ने अतिक्रमण हटाया
author img

By

Published : Feb 26, 2020, 11:36 PM IST

रेवाड़ी: अतिक्रमण को लेकर हो रही किरकिरी के बीच नगर परिषद की टीम ने एक बार फिर मैदान संभाला है. टीम ने शहर की नई सब्जी मंडी से लेकर नारनौल रोड तक अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान काटे और काफी सामान भी जब्त किया है.

टीम की कार्रवाई ने एक बार फिर अतिक्रमणकारियों में खलबली मचा दी है. खास बात यह है कि कुछ दिन पहले ही अतिक्रमण को लेकर डीसी यशेन्द्र सिंह ने अधिकारियों को फटकार लगाई थी और अतिक्रमण पर कार्रवाई का आदेश दिया था.

रेवाड़ी में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन सख्त, चला पीला पंजा

सब्जी मंडी में चला अभियान

बुधवार की दोपहर बाद नगर परिषद की टीम सचिव कर्मवीर यादव की अगुवाई में सर्कुलर रोड होते हुए सीधे नई सब्जी मंडी में पहुंची. नई सब्जी मंडी में हाल ये था कि मेन सड़क पर रेहड़ी वालों का पूरी तरह कब्जा था लोगों के पैर रखने तक की जगह नहीं थी लेकिन जैसे ही नगर परिषद की टीम ने सब्जी मंडी में कदम रखा देखते ही देखते कुछ मिनट के भीतर ही रेहड़ी वाले गायब हो गए.

सामान भी जब्त हुआ

इस दौरान कुछ रेहड़ी वालों को पकड़कर टीम ने चालान भी किए. इसके अलावा दुकानों के आगे व्यापारियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को तोड़ने के अलावा बाहर रखा सामान भी जब्त किया गया. टीम की इस कार्रवाई से अन्य बाजार में भी अतिक्रमणकारियों में खलबली मची रही. इसके बाद टीम कार्रवाई करते हुए नाईवाली फ्लाईओवर को क्रॉस कर नारनौल रोड पर पहुंची. यहां दुकानदारों द्वारा बाहर रखा गया सामान जब्त किया और उन्हें चेतावनी भी दी गई. कार्रवाई के दौरान टीम के साथ पुलिस बल भी मौजूद रहा. कई जगह नोक-झोंक भी हुई लेकिन कार्रवाई जारी रही.

नगर परिषद अधिकारी ने कहा कि अतिक्रमण हटाओ अभियान अब लगातार जारी रहेगा अतिक्रमणकारियों को पहले ही सूचित कर दिया गया था लेकिन उसके बाद भी अतिक्रमण जारी रखा अतिक्रमणकारियों से सख्ती से निपटा जाएगा. जहां नगर परिषद की टीम ने आज अतिक्रमण हटाया है अगर वहां दुकानदार फिर से अतिक्रमण करेंगे तो उनके साथ सख्ती करते हुए उनका चालान दोगुना कर दिया जाएगा. इसलिए व्यापारियों से अपील है कि वो अतिक्रमण कर मार्ग को अवरुद्ध ना करें.

ये भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा के पीछे पाकिस्तान और कांग्रेस जिम्मेदार: विज

रेवाड़ी: अतिक्रमण को लेकर हो रही किरकिरी के बीच नगर परिषद की टीम ने एक बार फिर मैदान संभाला है. टीम ने शहर की नई सब्जी मंडी से लेकर नारनौल रोड तक अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान काटे और काफी सामान भी जब्त किया है.

टीम की कार्रवाई ने एक बार फिर अतिक्रमणकारियों में खलबली मचा दी है. खास बात यह है कि कुछ दिन पहले ही अतिक्रमण को लेकर डीसी यशेन्द्र सिंह ने अधिकारियों को फटकार लगाई थी और अतिक्रमण पर कार्रवाई का आदेश दिया था.

रेवाड़ी में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन सख्त, चला पीला पंजा

सब्जी मंडी में चला अभियान

बुधवार की दोपहर बाद नगर परिषद की टीम सचिव कर्मवीर यादव की अगुवाई में सर्कुलर रोड होते हुए सीधे नई सब्जी मंडी में पहुंची. नई सब्जी मंडी में हाल ये था कि मेन सड़क पर रेहड़ी वालों का पूरी तरह कब्जा था लोगों के पैर रखने तक की जगह नहीं थी लेकिन जैसे ही नगर परिषद की टीम ने सब्जी मंडी में कदम रखा देखते ही देखते कुछ मिनट के भीतर ही रेहड़ी वाले गायब हो गए.

सामान भी जब्त हुआ

इस दौरान कुछ रेहड़ी वालों को पकड़कर टीम ने चालान भी किए. इसके अलावा दुकानों के आगे व्यापारियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को तोड़ने के अलावा बाहर रखा सामान भी जब्त किया गया. टीम की इस कार्रवाई से अन्य बाजार में भी अतिक्रमणकारियों में खलबली मची रही. इसके बाद टीम कार्रवाई करते हुए नाईवाली फ्लाईओवर को क्रॉस कर नारनौल रोड पर पहुंची. यहां दुकानदारों द्वारा बाहर रखा गया सामान जब्त किया और उन्हें चेतावनी भी दी गई. कार्रवाई के दौरान टीम के साथ पुलिस बल भी मौजूद रहा. कई जगह नोक-झोंक भी हुई लेकिन कार्रवाई जारी रही.

नगर परिषद अधिकारी ने कहा कि अतिक्रमण हटाओ अभियान अब लगातार जारी रहेगा अतिक्रमणकारियों को पहले ही सूचित कर दिया गया था लेकिन उसके बाद भी अतिक्रमण जारी रखा अतिक्रमणकारियों से सख्ती से निपटा जाएगा. जहां नगर परिषद की टीम ने आज अतिक्रमण हटाया है अगर वहां दुकानदार फिर से अतिक्रमण करेंगे तो उनके साथ सख्ती करते हुए उनका चालान दोगुना कर दिया जाएगा. इसलिए व्यापारियों से अपील है कि वो अतिक्रमण कर मार्ग को अवरुद्ध ना करें.

ये भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा के पीछे पाकिस्तान और कांग्रेस जिम्मेदार: विज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.