ETV Bharat / state

REWARI: कर्ज और आर्थिक तंगी के चलते की थी पत्नी और बेटी की हत्या, आरोपी पति ने किया खुलासा

रेवाड़ी शहर के कृष्ण नगर में किराए के कमरे पर पत्नी और चार साल की बेटी की हत्या (Murder case of wife and daughter in Rewari) करने के मामले में मॉडल टाउन थाना पुलिस ने आरोपी पति दिनेश डाबरा को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पुलिस से बचने के लिए लगातार जगह बदल रहा था. आरोपी ने खुलासा किया है कि आर्थिक तंगी और कर्ज के चलते उसने पत्नी और बेटी की हत्या की थी. पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को अदालत में पेश कर उसे 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है.

Murder case of wife and daughter in Rewari
रेवाड़ी में पत्नी और बेटी की हत्या का मामला
author img

By

Published : May 10, 2022, 7:10 PM IST

रेवाड़ी: रेवाड़ी शहर के कृष्ण नगर में किराए के कमरे पर पत्नी और चार साल की बेटी की हत्या (Murder case of wife and daughter in Rewari) करने के मामले में मॉडल टाउन थाना पुलिस ने आरोपी पति दिनेश डाबरा को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पुलिस से बचने के लिए लगातार जगह बदल रहा था. आरोपी ने खुलासा किया है कि आर्थिक तंगी और कर्ज के चलते उसने पत्नी और बेटी की हत्या की थी. पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को अदालत में पेश कर उसे 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है.

जानकारी के अनुसार मॉडल टाउन पुलिस थाना (Model Town Police Station) को सूचना मिली थी कि कृष्ण नगर स्थित एक मकान की तीसरी मंजिल के कमरे में मां-बेटी के बेड पर शव पड़े हुए हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की तो मृतक महिला की पहचान साक्षी और लड़की की पहचान अवनि के रूप में हुई. वहीं, महिला का पति दिनेश डाबरा घर से गायब था. वहीं, मृतका साक्षी उर्फ रुबीना के पिता बशीर ने अपनी शिकायत में कहा था उसकी लड़की रूबीना ने 2016 में दिनेश डाबरा के साथ घर से भागकर कोर्ट मैरीज की थी.

शिकायत में बशीर ने कहा है कि जब भी उसकी लड़की रूबीना का फोन आता था, तो रूबीना एक ही बात कहती थी की वह परेशान है. उसका पति उसके साथ मारपीट करता है और उसे तंग करता है. उन्होंने कहा कि 3 मई को उनकी बेटी का उनके पास फोन आया था और वो फोन पर रो रही थी. वहीं, 6 मई को उन्हें उनकी बेटी और पोती की हत्या की सूचना मिली. जिसके बाद उन्होंने शिकायत दर्ज करवाई.

इस मामले में मॉडल टाउन थाना पुलिस ने दिनेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. वहीं, मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि बावल स्थित कंपनी में ऑपरेटर था और उसने कंपनी और बैंकों से लोन ले रखा था. उसकी इस शादी से उसके परिवार वाले और रिश्तेदार तथा साक्षी के परिवार वाले सख्त नाराज थे. कर्ज के कारण वह पैसे-पैसे का मोहताज हो गया था और लोग उसे वाले बार-बार पैसे वापस देने को कहते थे.

जिसके चलते उसने परिवार सहित सुसाइड करने का फैसला (Rewari double murder case) किया. इसके बाद उनसे पहले अपनी पत्नी और बाद में अपनी अवनी का गला दबाया. उसके बाद उसने खुद को भी मारने की सोची, लेकिन मकान मालकिन की आवाज आती देख वह कमरे से भाग गया था.

ये भी पढ़ें: नूंह में खुला प्रदेश का पहला वाहन कबाड़ केंद्र, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया उद्घाटन

रेवाड़ी: रेवाड़ी शहर के कृष्ण नगर में किराए के कमरे पर पत्नी और चार साल की बेटी की हत्या (Murder case of wife and daughter in Rewari) करने के मामले में मॉडल टाउन थाना पुलिस ने आरोपी पति दिनेश डाबरा को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पुलिस से बचने के लिए लगातार जगह बदल रहा था. आरोपी ने खुलासा किया है कि आर्थिक तंगी और कर्ज के चलते उसने पत्नी और बेटी की हत्या की थी. पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को अदालत में पेश कर उसे 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है.

जानकारी के अनुसार मॉडल टाउन पुलिस थाना (Model Town Police Station) को सूचना मिली थी कि कृष्ण नगर स्थित एक मकान की तीसरी मंजिल के कमरे में मां-बेटी के बेड पर शव पड़े हुए हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की तो मृतक महिला की पहचान साक्षी और लड़की की पहचान अवनि के रूप में हुई. वहीं, महिला का पति दिनेश डाबरा घर से गायब था. वहीं, मृतका साक्षी उर्फ रुबीना के पिता बशीर ने अपनी शिकायत में कहा था उसकी लड़की रूबीना ने 2016 में दिनेश डाबरा के साथ घर से भागकर कोर्ट मैरीज की थी.

शिकायत में बशीर ने कहा है कि जब भी उसकी लड़की रूबीना का फोन आता था, तो रूबीना एक ही बात कहती थी की वह परेशान है. उसका पति उसके साथ मारपीट करता है और उसे तंग करता है. उन्होंने कहा कि 3 मई को उनकी बेटी का उनके पास फोन आया था और वो फोन पर रो रही थी. वहीं, 6 मई को उन्हें उनकी बेटी और पोती की हत्या की सूचना मिली. जिसके बाद उन्होंने शिकायत दर्ज करवाई.

इस मामले में मॉडल टाउन थाना पुलिस ने दिनेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. वहीं, मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि बावल स्थित कंपनी में ऑपरेटर था और उसने कंपनी और बैंकों से लोन ले रखा था. उसकी इस शादी से उसके परिवार वाले और रिश्तेदार तथा साक्षी के परिवार वाले सख्त नाराज थे. कर्ज के कारण वह पैसे-पैसे का मोहताज हो गया था और लोग उसे वाले बार-बार पैसे वापस देने को कहते थे.

जिसके चलते उसने परिवार सहित सुसाइड करने का फैसला (Rewari double murder case) किया. इसके बाद उनसे पहले अपनी पत्नी और बाद में अपनी अवनी का गला दबाया. उसके बाद उसने खुद को भी मारने की सोची, लेकिन मकान मालकिन की आवाज आती देख वह कमरे से भाग गया था.

ये भी पढ़ें: नूंह में खुला प्रदेश का पहला वाहन कबाड़ केंद्र, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया उद्घाटन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.