रेवाड़ी: जिले से स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई सामने आई (Abortion in Rewari) है. यहां स्वास्थ्य विभाग ने गर्भपात कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. विभाग ने गांव बुढाना से झोलाछाप डॉक्टर संदीप और अबॉर्शन करने वाली एक सत्या गंगा नर्स को गिरफ्तार किया है. नर्स के पास से अबॉर्शन किट और औजार बरामद हुए हैं. वहीं झोलाछाप डॉक्टर से भी भारी मात्रा में दवाइयों को बरामद किया गया है. खोरी गांव का आसिफ जोकि एमपी की सप्लाई करता था उसकी भी पुलिस तलाश कर रही है.
स्वास्थ विभाग (Rewari Health Department) से मिली जानकारी के अनुसार गांव बुढाना में अवैध रूप से एमटीपी किट व अबॉर्शन करने की शिकायत सिविल सर्जन ऑफिस को मिली थी. सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण कुमार के आदेश पर डॉ. योगेश यादव PHC रत्नथल, डॉ. चेतना पीएचसी मसानी, डीसीओ अमनदीप और पुलिस कर्मियों की एक टीम बनाकर रेड डाली (Abortion gang busted in Rewari) गई.
शुक्रवार सुबह 11 बजे टीम ने रेड करने की तैयारी की. इस दौरान एक महिला भी तैयार की गई. सुबह सबसे पहले रेवाड़ी टीम जिले के गांव बुढ़ाना पहुंची, यहां पर झोलाछाप डॉक्टर संदीप ने 1000 रुपए में टीम को एमटीपी किट उपलब्ध करा दी. टीम ने मौके पर ही 1000 के साथ रेड हैंडेड संदीप को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद संदीप ने पूछताछ में बताया कि अवैध रूप से अबॉर्शन का कार्य धारूहेड़ा के बास रोड पर सत्यागंगा नाम की नर्स करती है.
इसके बाद टीम ने संदीप की मदद से महिला से अबॉर्शन कराने की बात की. इसके लिए 15000 रुपए में सौदा हुआ. टीम डिकॉट महिला के साथ धारूहेड़ा के बास रोड पर सत्य गंगा के घर पर पहुंची. यहां पर टीम ने नर्स सत्य गंगा को अबॉर्शन करने के लिए 15000 थमाए. नर्स के 15000 लेते ही मौजूद टीम ने उसको रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. पीएनडीटी नोडल अधिकारी डॉ. विशाल राव ने बताया कि टीम की ओर से सफल रेड की गई है, जिसमे एक बड़े रैकेट का खुलासा हुआ है.
उन्होंने बताया कि संदीप नाम का व्यक्ति बुढाना गांव में लक्ष्मी क्लिनिक चलाता है और वह अवैध रूप से एमटीपी किट बेचता हुआ पकड़ा गया है. इसके अलावा बास रोड पर एक सत्य गंगा नाम की महिला भी अबॉर्शन के आरोप में पकड़ी गई है. स्वास्थ विभाग की ओर से संदीप कुमार, सत्या गंगा व आसिफ सहित अन्य लोगों के खिलाफ सेक्शन 3,4,5 ऑफ एमटीपी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.