ETV Bharat / state

पानीपत: सर्वे करने गई आशा वर्कर्स पर युवकों ने थूका, कोरोरा-कोरोना कहकर चिढ़ाया

author img

By

Published : Apr 8, 2020, 4:03 PM IST

पानीपत से शर्मनाक घटना सामने आई है. कोरोना से जुड़ा सर्वे करने गई आशा वर्कर्स के साथ स्थानीय युवकों ने ना सिर्फ अभद्रता की, बल्कि उनपर थूका भी. पढ़िए पूरी खबर...

youths spit on asha workers went for survey
सर्वे करने गई आशा वर्कर्स पर युवकों ने थूका

पानीपत: एक तरफ जहां मेडिकल स्टाफ कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहा है. वहीं दूसरी तरफ मेडिकल स्टाफ के साथ कई जगहों से अभद्र व्यवहार के मामले भी सामने आ रहे हैं. अब पानीपत से भी एक ऐसी ही शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां सर्वे करने गई आशा वर्कर्स के साथ स्थानीय युवकों ने अभद्रता की.

घटना पानीपत के राणा माजरा गांव की है. जहां पर कोरोना के प्रति जागरूक करने और दिल्ली के निजामुद्दीन से आए जमातियों की जानकारी जुटाने गई आशा वर्कर के साथ स्थानीय युवकों ने अभद्रता की. साथ ही आशा वर्कर्स के साथ गाली-गलौच किया गया और उनके ऊपर थूका भी.

सर्वे करने गई आशा वर्कर्स पर युवकों ने थूका

आशा वर्कर संगीता ने बताया कि वो अपनी पांच वर्कर्स के साथ रिपोर्ट बना रहे थी, तभी बाहर से कुछ युवक आए और दरवाजा खटखटाने लगे. उन्हें बद्दी-बद्दी गालियां देने लगे और उनका कहना था कि आप ये जागरूकता अभियान क्यों चला रहे हो? युवकों ने आशा वर्कर से कहा कि उनका जहां मन जाएगा वो जाएंगे, उन्हें कोई नहीं रोकेगा.

ये भी पढ़िए: सचिवालय पर कोरोना से रक्षा कर रहा रेवाड़ी पॉलिटेक्निक छात्रों द्वारा बनाया सैनिटाइजिंग चैंबर

वहीं आशा वर्कर पूजा ने बताया कि इस दौरान युवकों ने उनपर थूका भी और कोरोना-कोरोना कहकर बुलाया. वहीं जब आशा वर्कर्स ने शोर मचाया तो वहां पर कुछ युवक आए, जिनपर भी आरोपी युवकों ने हमला किया. फिलहाल आशा वर्कर्स ने मामले की शिकायत पानीपत सीएमओ से की है.

पानीपत: एक तरफ जहां मेडिकल स्टाफ कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहा है. वहीं दूसरी तरफ मेडिकल स्टाफ के साथ कई जगहों से अभद्र व्यवहार के मामले भी सामने आ रहे हैं. अब पानीपत से भी एक ऐसी ही शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां सर्वे करने गई आशा वर्कर्स के साथ स्थानीय युवकों ने अभद्रता की.

घटना पानीपत के राणा माजरा गांव की है. जहां पर कोरोना के प्रति जागरूक करने और दिल्ली के निजामुद्दीन से आए जमातियों की जानकारी जुटाने गई आशा वर्कर के साथ स्थानीय युवकों ने अभद्रता की. साथ ही आशा वर्कर्स के साथ गाली-गलौच किया गया और उनके ऊपर थूका भी.

सर्वे करने गई आशा वर्कर्स पर युवकों ने थूका

आशा वर्कर संगीता ने बताया कि वो अपनी पांच वर्कर्स के साथ रिपोर्ट बना रहे थी, तभी बाहर से कुछ युवक आए और दरवाजा खटखटाने लगे. उन्हें बद्दी-बद्दी गालियां देने लगे और उनका कहना था कि आप ये जागरूकता अभियान क्यों चला रहे हो? युवकों ने आशा वर्कर से कहा कि उनका जहां मन जाएगा वो जाएंगे, उन्हें कोई नहीं रोकेगा.

ये भी पढ़िए: सचिवालय पर कोरोना से रक्षा कर रहा रेवाड़ी पॉलिटेक्निक छात्रों द्वारा बनाया सैनिटाइजिंग चैंबर

वहीं आशा वर्कर पूजा ने बताया कि इस दौरान युवकों ने उनपर थूका भी और कोरोना-कोरोना कहकर बुलाया. वहीं जब आशा वर्कर्स ने शोर मचाया तो वहां पर कुछ युवक आए, जिनपर भी आरोपी युवकों ने हमला किया. फिलहाल आशा वर्कर्स ने मामले की शिकायत पानीपत सीएमओ से की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.