ETV Bharat / state

Murder In Panipat: युवक की हत्या कर उत्तराखंड के जंगलों में फेंका शव, चार आरोपी गिरफ्तार, ऐसे हुआ खुलासा - Panipat Thana Tehsil Camp

पानीपत में एक युवक की हत्या (Murder In Panipat) का मामला सामने आया है. परशुराम कॉलोनी में किराए के कमरे में रह रहे युवक की हत्या कर शव को उत्तराखंड के जंगल में फेंक दिया. हत्या की वारदात में शामिल मकान मालिक समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

Youth killed in Panipat
पानीपत में एक युवक की हत्या
author img

By

Published : Jun 19, 2023, 8:34 PM IST

पानीपत: हरियाणा के जिला पानीपत में बीती 5 जून को युवक की गुमशुदगी का मामला सामने आया था. युवक के परिजनों ने थाना तहसील कैंप में पुलिस को गुमशुदगी की शिकायत दी. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए चार लोगों की गिरफ्तारी की है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मृतक युवक की टाटा नेक्सन गाड़ी को भी बरामद कर लिया है. सोमवार को पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. जहां 3 आरोपियों को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर रखा गया है. जबकि एक आरोपी को 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

ये भी पढ़ें: पानीपत के होटल से रोहतक के व्यक्ति का शव बरामद, किराए पर रह रहा था मृतक

क्या है पूरा मामला: मिली जानकारी के अनुसार, चपीकला पलामू झारखंड निवासी जफरूद्दीन ने थाना तहसील कैंप को शिकायत दी थी. शिकायतकर्ता मौजूदा समय में विराट नगर पानीपत में किराए के मकान में रह रहा है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसका भाई फकरे आलम उर्फ मुन्ना परशुराम कॉलोनी पानीपत में राजकुमार उर्फ धोला के मकान में किराए पर कमरा लेकर रह रहा था. फकरे आलम के दोस्त कबीर व वारिस अंसारी भी कमरे पर उसी के साथ रहते थे.

गुमशुदा युवक की तलाश: 4 जून की रात उसने भाई फकरे आलम को फोन किया तो फोन बंद मिला. इसके बाद उसके साथ कमरे में रह रहे कबीर व वारिस अंसारी को फोन किया तो उन दोनों के भी फोन बंद थे. 5 जून को जब शिकायतकर्ता ने अपने भाई फकरे आलम को परशुराम कॉलोनी में कमरे में जाकर देखा तो वो वहां नहीं मिला. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया उसके भाई फकरे आलम की नेक्सन कार भी उसे वहां पर नहीं मिली जहां वो किराए के कमरे में रह रहा था. शिकायत के आधार पर थाना तहसील कैंप में गुमशुदगी का केस दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी गई थी.

तीन आरोपी गिरफ्तार: थाना प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि थाना तहसील कैंप पुलिस टीम गुमशुदा युवक फकरे आलम की तलाश जारी थी. इसके अलावा विभिन्न पहलुओं पर गहनता से जांच की जा रही थी. पुलिस ने बताया कि फकरे के साथ रहने वाला उसका साथी कबीर भी उसी दिन से गायब था. थाना तहसील कैंप पुलिस टीम ने रविवार देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देकर कबीर अंसारी, अर्जुन, अंकित को गंदा नाला पानीपत के पास से गिरफ्तार किया गया है. तीनों आरोपी गुमशुदा युवक फकरे आलम की नेक्सन गाड़ी से सवार होकर भेसवाल गंदा नाला के पास घूम रहे थे. पुलिस ने इन तीनों आरोपियों की निशानदेही चौथे आरोपी राजकुमार उर्फ धोला को भी गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें: पानीपत में मजदूर ने की आत्महत्या, पुलिस ने केस किया दर्ज

मर्डर की प्री प्लानिंग: इसके बाद आरोपियों से पूछताछ की गई तो पता चला की आरोपी कबीर का फकरे आलम के साथ पैसों के लेन-देन का विवाद चल रहा था. आरोपी मकान मालिक राजकुमार उर्फ धोला ने भी फकरे से पैसे लेने थे. जिसके बाद आरोपी कबीर ने फकरे आलम की हत्या करने की योजना बनाई और राजकुमार को बताया. जिसके बाद आरोपी राजकुमार ने अपने जानकार अंकित व एक अन्य आरोपी से कबीर की मुलाकात करवाई.

4 जून को की थी युवक की हत्या: योजना के मुताबिक आरोपी अंकित और उसके दूसरे साथी आरोपी ने 4 जून की रात को फकरे आलम के कमरे पर जाकर रस्सी से गला घोटकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के दौरान आरोपी कबीर भी कमरे पर ही मृतक युवक के साथ मौजूद था. हत्या कर तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश में शामली निवासी अपने साथी अर्जुन को साथ लेकर मृतक के शव को उसी की टाटा नेक्सन कार में डालकर उत्तराखंड के हरिद्वार में पहुंचे. जहां जंगलों में ले जाकर शव को वहीं पर फेंक कर वापस पानीपत आ गए थे.

पुलिस करेगी शव की तलाश: पुलिस ने बताया की वारदात में शामिल सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. जिसके बाद मुख्य आरोपी कबीर को 6 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. जबकि अन्य आरोपियों अंकित, राजकुमार, अर्जुन को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. हालांकि पुलिस का कहना है कि मृतक के शव की तलाश भी की जा रही है. आरोपियों को पुलिस हरिद्वार के उस जंगल में लेकर जाएगी जहां पर उन्होंने युवक के शव को फेंका था.

ये भी पढ़ें: पति को आती थी तैराकी, हत्या के इरादे से खुदकुशी के बहाने पत्नी को लेकर नहर में कूदा, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

पानीपत: हरियाणा के जिला पानीपत में बीती 5 जून को युवक की गुमशुदगी का मामला सामने आया था. युवक के परिजनों ने थाना तहसील कैंप में पुलिस को गुमशुदगी की शिकायत दी. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए चार लोगों की गिरफ्तारी की है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मृतक युवक की टाटा नेक्सन गाड़ी को भी बरामद कर लिया है. सोमवार को पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. जहां 3 आरोपियों को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर रखा गया है. जबकि एक आरोपी को 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

ये भी पढ़ें: पानीपत के होटल से रोहतक के व्यक्ति का शव बरामद, किराए पर रह रहा था मृतक

क्या है पूरा मामला: मिली जानकारी के अनुसार, चपीकला पलामू झारखंड निवासी जफरूद्दीन ने थाना तहसील कैंप को शिकायत दी थी. शिकायतकर्ता मौजूदा समय में विराट नगर पानीपत में किराए के मकान में रह रहा है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसका भाई फकरे आलम उर्फ मुन्ना परशुराम कॉलोनी पानीपत में राजकुमार उर्फ धोला के मकान में किराए पर कमरा लेकर रह रहा था. फकरे आलम के दोस्त कबीर व वारिस अंसारी भी कमरे पर उसी के साथ रहते थे.

गुमशुदा युवक की तलाश: 4 जून की रात उसने भाई फकरे आलम को फोन किया तो फोन बंद मिला. इसके बाद उसके साथ कमरे में रह रहे कबीर व वारिस अंसारी को फोन किया तो उन दोनों के भी फोन बंद थे. 5 जून को जब शिकायतकर्ता ने अपने भाई फकरे आलम को परशुराम कॉलोनी में कमरे में जाकर देखा तो वो वहां नहीं मिला. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया उसके भाई फकरे आलम की नेक्सन कार भी उसे वहां पर नहीं मिली जहां वो किराए के कमरे में रह रहा था. शिकायत के आधार पर थाना तहसील कैंप में गुमशुदगी का केस दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी गई थी.

तीन आरोपी गिरफ्तार: थाना प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि थाना तहसील कैंप पुलिस टीम गुमशुदा युवक फकरे आलम की तलाश जारी थी. इसके अलावा विभिन्न पहलुओं पर गहनता से जांच की जा रही थी. पुलिस ने बताया कि फकरे के साथ रहने वाला उसका साथी कबीर भी उसी दिन से गायब था. थाना तहसील कैंप पुलिस टीम ने रविवार देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देकर कबीर अंसारी, अर्जुन, अंकित को गंदा नाला पानीपत के पास से गिरफ्तार किया गया है. तीनों आरोपी गुमशुदा युवक फकरे आलम की नेक्सन गाड़ी से सवार होकर भेसवाल गंदा नाला के पास घूम रहे थे. पुलिस ने इन तीनों आरोपियों की निशानदेही चौथे आरोपी राजकुमार उर्फ धोला को भी गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें: पानीपत में मजदूर ने की आत्महत्या, पुलिस ने केस किया दर्ज

मर्डर की प्री प्लानिंग: इसके बाद आरोपियों से पूछताछ की गई तो पता चला की आरोपी कबीर का फकरे आलम के साथ पैसों के लेन-देन का विवाद चल रहा था. आरोपी मकान मालिक राजकुमार उर्फ धोला ने भी फकरे से पैसे लेने थे. जिसके बाद आरोपी कबीर ने फकरे आलम की हत्या करने की योजना बनाई और राजकुमार को बताया. जिसके बाद आरोपी राजकुमार ने अपने जानकार अंकित व एक अन्य आरोपी से कबीर की मुलाकात करवाई.

4 जून को की थी युवक की हत्या: योजना के मुताबिक आरोपी अंकित और उसके दूसरे साथी आरोपी ने 4 जून की रात को फकरे आलम के कमरे पर जाकर रस्सी से गला घोटकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के दौरान आरोपी कबीर भी कमरे पर ही मृतक युवक के साथ मौजूद था. हत्या कर तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश में शामली निवासी अपने साथी अर्जुन को साथ लेकर मृतक के शव को उसी की टाटा नेक्सन कार में डालकर उत्तराखंड के हरिद्वार में पहुंचे. जहां जंगलों में ले जाकर शव को वहीं पर फेंक कर वापस पानीपत आ गए थे.

पुलिस करेगी शव की तलाश: पुलिस ने बताया की वारदात में शामिल सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. जिसके बाद मुख्य आरोपी कबीर को 6 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. जबकि अन्य आरोपियों अंकित, राजकुमार, अर्जुन को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. हालांकि पुलिस का कहना है कि मृतक के शव की तलाश भी की जा रही है. आरोपियों को पुलिस हरिद्वार के उस जंगल में लेकर जाएगी जहां पर उन्होंने युवक के शव को फेंका था.

ये भी पढ़ें: पति को आती थी तैराकी, हत्या के इरादे से खुदकुशी के बहाने पत्नी को लेकर नहर में कूदा, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.