ETV Bharat / state

हरियाणा रोडवेज की बस में युवक ने महिलाओं से की छेड़छाड़, परिचालक ने सिखाया सबक

हरियाणा रोडवेज की बस में महिलाओं से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. जिसके बाद बस परिचालक ने मनचले को सबक सिखाया.

women molested in bus in panipat
women molested in bus in panipat
author img

By

Published : Jul 6, 2023, 4:35 PM IST

पानीपत: हरियाणा रोडवेज की बस में महिलाओं से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. खबर है कि पानीपत डिपो की बस वीरवार को सहारनपुर से पानीपत की ओर आ रही थी. कैराना में बस का स्टॉप निर्धारित था. वहां से एक युवक बस में चढ़ गया. उसने बस में महिलाओं और लड़कियों से छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया. इसकी शिकायत महिलाओं और लड़कियों ने बस परिचालक से की. जिसके बाद परिचालक ने युवक को समझाया और अपने पास सीट पर उसे बैठा लिया.

ये भी पढ़ें- Faridabad Crime News: छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक ने मां-बाप समेत 2 बहनों को मारा चाकू, सभी अस्पताल में भर्ती

पीड़ित महिला के मुताबिक इसके बाद भी युवक नहीं माना. मुस्तफा नाम के युवक ने एक बार फिर से महिलाओं से छेड़छाड़ की कोशिश की. जिसके बाद महिला ने मुस्तफा को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद यात्रियों ने मिलकर युवक को जमकर पीटा. जब बस पानीपत के संजय चौक पर पहुंची तो युवक ने उतरकर बस परिचालक की तरफ पत्थर दे मारा. गनीमत रही कि पत्थर बस परिचालक को नहीं लगा. इसके बाद बस परिचालक ने युवक की पिटाई की.

इसके बाद परिचालक आरोपी युवक को बस में बैठाकर पानीपत बस स्टैंड की चौकी पर ले गया. जहां एसएचओ जाकिर हुसैन ने कहा कि जिस थाना क्षेत्र में ये घटना हुई है. मामला उसी थाने में दर्ज होगा. जिस महिला के साथ युवक ने छेड़छाड़ की, वो जा चुकी है. खबर लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ है.

हरियाणा रोडवेज पानीपत की बस सहारनपुर से पानीपत आ रही थी. कैराना बस स्टॉप पर हमने बस को सवारियों के लिए रोका. तभी शराब के नशे में धुत एक युवक बस में चढ़ गया. जिसने महिलाओं के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. महिलाओं ने इसका विरोध किया और मुझे इसकी शिकायत दी. जिसके बाद मैंने और सभी यात्रियों ने मिलकर युवक को समझाया और ऐसा ना करने की अपील की, लेकिन बार-बार समझाने के बाद भी युवक नहीं माना. जब बस पानीपत संजय चौक पर पहुंची तो युवक बस से उतर गया और मेरी तरफ पत्थर से हमला किया. गनीमत रही कि पत्थर किसी को नहीं लगा. इसके बाद मैंने उसे थप्पड़ जड़े और पकड़कर बस में बैठा लिया. इसके बाद युवक को बस अड्डा थाना पुलिस के सामने पेश किया.- कृष्ण दत्त, रोडवेज बस परिचालक

बताया जा रहा है कि जिस महिला के साथ युवक ने छेड़छाड़ की वो अपने घर जा चुकी है. एसएचओ जाकिर हुसैन के मुताबिक छेड़छाड़ की वारदात कैराना में ही हुई है. इसलिए मामला उसी थाना क्षेत्र में दर्ज होगा. बस पर पत्थर फेंकने का मामला संजय चौक का है. ये मामला उस क्षेत्र से संबंधित थाने में दर्ज होगा. खबर लिखे जाने तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है.

पानीपत: हरियाणा रोडवेज की बस में महिलाओं से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. खबर है कि पानीपत डिपो की बस वीरवार को सहारनपुर से पानीपत की ओर आ रही थी. कैराना में बस का स्टॉप निर्धारित था. वहां से एक युवक बस में चढ़ गया. उसने बस में महिलाओं और लड़कियों से छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया. इसकी शिकायत महिलाओं और लड़कियों ने बस परिचालक से की. जिसके बाद परिचालक ने युवक को समझाया और अपने पास सीट पर उसे बैठा लिया.

ये भी पढ़ें- Faridabad Crime News: छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक ने मां-बाप समेत 2 बहनों को मारा चाकू, सभी अस्पताल में भर्ती

पीड़ित महिला के मुताबिक इसके बाद भी युवक नहीं माना. मुस्तफा नाम के युवक ने एक बार फिर से महिलाओं से छेड़छाड़ की कोशिश की. जिसके बाद महिला ने मुस्तफा को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद यात्रियों ने मिलकर युवक को जमकर पीटा. जब बस पानीपत के संजय चौक पर पहुंची तो युवक ने उतरकर बस परिचालक की तरफ पत्थर दे मारा. गनीमत रही कि पत्थर बस परिचालक को नहीं लगा. इसके बाद बस परिचालक ने युवक की पिटाई की.

इसके बाद परिचालक आरोपी युवक को बस में बैठाकर पानीपत बस स्टैंड की चौकी पर ले गया. जहां एसएचओ जाकिर हुसैन ने कहा कि जिस थाना क्षेत्र में ये घटना हुई है. मामला उसी थाने में दर्ज होगा. जिस महिला के साथ युवक ने छेड़छाड़ की, वो जा चुकी है. खबर लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ है.

हरियाणा रोडवेज पानीपत की बस सहारनपुर से पानीपत आ रही थी. कैराना बस स्टॉप पर हमने बस को सवारियों के लिए रोका. तभी शराब के नशे में धुत एक युवक बस में चढ़ गया. जिसने महिलाओं के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. महिलाओं ने इसका विरोध किया और मुझे इसकी शिकायत दी. जिसके बाद मैंने और सभी यात्रियों ने मिलकर युवक को समझाया और ऐसा ना करने की अपील की, लेकिन बार-बार समझाने के बाद भी युवक नहीं माना. जब बस पानीपत संजय चौक पर पहुंची तो युवक बस से उतर गया और मेरी तरफ पत्थर से हमला किया. गनीमत रही कि पत्थर किसी को नहीं लगा. इसके बाद मैंने उसे थप्पड़ जड़े और पकड़कर बस में बैठा लिया. इसके बाद युवक को बस अड्डा थाना पुलिस के सामने पेश किया.- कृष्ण दत्त, रोडवेज बस परिचालक

बताया जा रहा है कि जिस महिला के साथ युवक ने छेड़छाड़ की वो अपने घर जा चुकी है. एसएचओ जाकिर हुसैन के मुताबिक छेड़छाड़ की वारदात कैराना में ही हुई है. इसलिए मामला उसी थाना क्षेत्र में दर्ज होगा. बस पर पत्थर फेंकने का मामला संजय चौक का है. ये मामला उस क्षेत्र से संबंधित थाने में दर्ज होगा. खबर लिखे जाने तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.