पानीपत: आसन कलां गांव के डेरे में हुई लूट, महिलाओं से गैंगरेप और हत्या मामले में पुलिस अभी तक खाली हाथ है. पानीपत पुलिस के लगभग 100 से ज्यादा जवान इस खौफनाक गुत्थी को सुलझाने में लगे हैं. पुलिस के हाथ अब तक कोई भी ऐसा सुराग नहीं लग पाया है, जो उन्हें गुनाहगारों तक पहुंचा सके. पुलिस अधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी को खंगाल रहे हैं, ताकि उन्हें कोई सुराग मिल पाए.
पुलिस ने मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पुलिस की पूछताछ जारी है. पुलिस अधीक्षक अजीत शेखावत ने बताया कि जल्द ही वो आरोपियों को गिरफ्तार कर इस वारदात का खुलासा करेंगे. दरअसल बुधवार की रात करीब 11 बजे आसन कलां से रिफाइनरी जाने वाले रोड पर स्थित एक मछली फार्म पर चार हथियारबंद लुटेरे लूट की मंशा से फार्म पर दाखिल हुए.
वहीं उन्होंने पति-पत्नी को बंधक बनाया और सारा सामान लूट लिया. उन्होंने ₹5000 कैश और कुछ सोने के आभूषण लूट कर दंपति के साथ मारपीट की. महिला पहले से ही बीमार थी और मारपीट के बाद उसकी हालत और भी गंभीर हो गई. जिससे उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि लुटेरों ने महिला से गैंगरेप भी किया. दोनों को रस्सी से बांधकर लुटेरे मछली फार्म से फरार हो गए.
करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर चारों लुटेरे खेतों में बने एक डेरे में दाखिल हुए और वहां रहने वाले तीन दंपतियों और पांच बच्चों को बंधक बना लिया. पहले तो सो रहे सभी लोगों से लुटेरों ने जमकर मारपीट की. फिर तीन पुरुषों को रस्सी से बांध दिया. इसके बाद तीन महिलाओं को दूसरे कमरे में ले जाकर गैंगरेप किया. इसके बाद लुटेरे 13000 रुपये कैश और जेवरात लेकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि लुटेरे एक ही बाइक पर आए थे. सुबह जब डेरे के मालिक ने मजदूर को फोन करना चाहा तो कोई फोन नहीं मिला. सभी फोन बंद पाए गए.
क्योंकि लुटेरे उनके फोन को बंद करके फेंक गए थे. अनहोनी की आशंका पर डेरे का मालिक जब डेरे पर पहुंचा तो वारदात का खुलासा हुआ. डेरे के मालिक ने तुरंत मामले की सूचना डायल 112 पर दी और डायल 112 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आला अधिकारियों को सूचित किया. पुलिस ने कई टीम का गठन कर लुटेरों की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए हैं, लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है.
पुलिस अधीक्षक अजीत शेखावत ने जानकारी देते हुए बताया कि संगीन धाराओं में दो एफआईआर दर्ज की गई हैं. जिसमें गैंगरेप और लूट के दौरान हुई हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. 100 से अधिक पुलिसकर्मी इस वारदात की गुत्थी को सुलझाने में लगे हैं. एक दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.