पानीपत: सनौली गांव में दो पक्षों का झगड़ा हो गया. झगड़े में दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. वहीं एक पक्ष का आरोप है कि पुलिस की ओर से एकतरफा कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने दूसरे पक्ष के साथ अभद्र व्यवहार किया. जिससे परेशान पीड़ित पक्ष के युवक की मां ने बुधवार को जहर निगल लिया, जिससे उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई.
एक ओर से पीड़ित पक्ष से मुनीराम का कहना है कि दीपक के साथ उसके ही गांव के लोगों ने झगड़ा किया, जिसमें पुलिस ने उचित कार्रवाई नहीं की और उल्टा उनके खिलाफ ही केस दर्ज कर दिया. पुलिस की ओर से की गई अभद्रता के बाद पीड़ित दीपक की मां ने जहर निगल लिया. जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई. दीपक की मां को उपचार के लिए पानीपत के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जहां इस मामले में पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं. वहीं मुनीराम का कहना है कि अभी तो महिला ने जहरीला पदार्थ निगला है. अगर पुलिस ने उन पर दबाव बनाया और दूसरे पक्ष के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो वो भी जहर खा लेंगे. चाहे बाद में जो भी परिणाम हो. पुलिस उनसे अभद्र व्यवहार कर रही है.
ये भी पढ़ें:-हरियाणा में 21 सितंबर से खुलेंगे स्कूल, जानें क्या हैं नियम