ETV Bharat / state

Woman Escaped In Panipat: दो बेटी और सास को नशीला पदार्थ खिलाकर फरार हुई महिला - देशराज कॉलोनी पानीपत

देशराज कॉलोनी पानीपत (panipat deshraj colony) से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. खबर है कि यहां एक महिला खुद की बेटी, भतीजी और सास को नशीला पदार्थ खिलाकर घर से फरार हो गई.

woman escaped in panipat
woman escaped in panipat
author img

By

Published : Jun 3, 2022, 8:21 PM IST

पानीपत: देशराज कॉलोनी पानीपत (panipat deshraj colony) से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. खबर है कि यहां एक महिला खुद की बेटी, भतीजी और सास को नशीला पदार्थ खिलाकर घर से फरार हो गई. घटना का पता उस चला जब महिला का देवर अजित घर पर खाना खाने आया. उसने देखा कि उसकी मां और दोनों लड़कियां बेहोशी की हालत में पड़ी हुई हैं और उसकी भाभी भी घर पर नहीं है. अजित ने तीनों को उठाने की कोशिश की, लेकिन तीनों नहीं उठी.

जिसके बाद अजित ने स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया. सूचना मिलने के बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची और तीनों को इलाज के लिए पानीपत के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया. परिजनों के मुताबिक महिला करीब 15 दिन पहले किसी अज्ञात शख्स के साथ फोन पर बात करती पकड़ी गई थी. फोन पर पकड़े जाने पर पति ने महिला पिटाई कर दी थी, लेकिन बाद में महिला ने मायके वालों को बुलाकर समझौता करवा लिया.

शुक्रवार को अचानक 2 बेटियों और सास को नशीला पदार्थ खिलाकर महिला फरार (woman escaped in panipat) हो गई. पानीपत सामान्य अस्पताल के डॉक्टर ने तीनों को नींद की गोलियां खिलाने की आशंका जताई है. फिलहाल तीनों की तबियत स्थिर बताई जा रही है. परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी है. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जांच अधिकारी के मुताबिक पहली नजर में ये मामला प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है. आरोपी महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ करने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

पानीपत: देशराज कॉलोनी पानीपत (panipat deshraj colony) से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. खबर है कि यहां एक महिला खुद की बेटी, भतीजी और सास को नशीला पदार्थ खिलाकर घर से फरार हो गई. घटना का पता उस चला जब महिला का देवर अजित घर पर खाना खाने आया. उसने देखा कि उसकी मां और दोनों लड़कियां बेहोशी की हालत में पड़ी हुई हैं और उसकी भाभी भी घर पर नहीं है. अजित ने तीनों को उठाने की कोशिश की, लेकिन तीनों नहीं उठी.

जिसके बाद अजित ने स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया. सूचना मिलने के बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची और तीनों को इलाज के लिए पानीपत के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया. परिजनों के मुताबिक महिला करीब 15 दिन पहले किसी अज्ञात शख्स के साथ फोन पर बात करती पकड़ी गई थी. फोन पर पकड़े जाने पर पति ने महिला पिटाई कर दी थी, लेकिन बाद में महिला ने मायके वालों को बुलाकर समझौता करवा लिया.

शुक्रवार को अचानक 2 बेटियों और सास को नशीला पदार्थ खिलाकर महिला फरार (woman escaped in panipat) हो गई. पानीपत सामान्य अस्पताल के डॉक्टर ने तीनों को नींद की गोलियां खिलाने की आशंका जताई है. फिलहाल तीनों की तबियत स्थिर बताई जा रही है. परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी है. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जांच अधिकारी के मुताबिक पहली नजर में ये मामला प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है. आरोपी महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ करने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.