पानीपतः विंग कमांडर अभिनंदन के दोस्त पूर्व स्क्वाड्रन लीडर डॉ. सुदीप सागवान ने अभिनंदन के जज्बे की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि देश के हर फौजी के खून में देश के लिए कुर्बान होने का जज्बा जरूर होता है, लेकिन हर फौजी को वीरता दिखाने का मौका नहीं मिलता. उन्होंने कहा कि उनके दोस्त अभिनंदन को ये मौका मिला है. जिससे वो बेहद खुश हैं.
भारतीय सेना से स्क्वाड्रन लीडर डॉ. सुदीप सागवान 2010 में रिटायर हुए थे. पूर्व स्क्वाड्रन लीडर डॉ. सुदीप सागवान ने जब विंग कमांडर अभिनंदन के बारे में सुना तो आश्चर्यचकित हो गए. उन्होंने कहा कि एक बार फिर उन्होंने देश के लिए पहले जाने का गौरव हासिल हुआ हैं.
इकट्ठे खेलते थे बैडमिंटनः
पूर्व स्क्वाड्रन लीडर डॉ. सुदीप सागवान ने बताया कि 2005- 2007 में हम दोनों भुज में तैनात थे. भुज में स्क्वाड्रन लीडर और अभिनंदन फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर तैनात थे. उन्होंने बताया कि वो दोनों मेस में इकठ्ठे रहते थे और हर रोज मीटिंग होती थी. जिसमें जब भी अभिनंदन फ्लाइट पर जाते थे उससे पहले बातचीत होती थी. उन्होंने बताया कि हम इकट्ठे बैडमिंटन भी खेलते थे.
मीटिंग में हमेशा रहते थे सक्रियः
अभिनंदन के बारे में बताते हुए डॉ. सुदीप ने बताया कि वो हमेशा सबसे पहले सक्रिय रहते थे. कोई भी कार्य हो सबसे पहले करने का जज्बा में हमेशा उनमे रहा हैं. जब भी कोई उड़ान भरती थी सबसे पहले अभिनंनद ही हाथ खड़ा करते थे. उन्होंने कहा कि उनके देस्त ने पाकिस्तान के विमान गिरा कर वीरता दिखाई और शौर्य हासिल किया.
'पाकिस्तान को हर हालत में अभिनंदन को सौंपना होगा'
विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान द्वारा भारत को सौंपने पर उन्होंने कहा कि पूरे विश्व ने देखा है की अभिनंदन सही सलामत हैं. पकिस्तान को अभिनंदन को हर हालत में भारत को सही सलामत देना होगा. पूर्व स्क्वाड्रन लीडर ने अपने दोस्त के लिए भगवान से प्रार्थना की है कि पाकिस्तान जल्दी हमारे विंग कमांडर को भारत को सही सलामत सौंपे ताकि वो दुबारा से अपनी ड्यूटी निभा सके.