ETV Bharat / state

बहुत बहादुर हैं विंग कमांडर अभिनंदन, जानें इस भारतीय हीरो की कुछ 'अनसुनी कहानी' - पानीपत

देश के हर फौजी के खून में देश के लिए कुर्बान होने का जज्बा जरूर होता है लेकिन हर फौजी को वीरता दिखाने का मौका नहीं मिलता. ऐसा कुछ कहना है विंग कमांडर अभिनंदन के दोस्त का.

विंग कमांडर के दोस्त
author img

By

Published : Feb 28, 2019, 9:05 PM IST

पानीपतः विंग कमांडर अभिनंदन के दोस्त पूर्व स्क्वाड्रन लीडर डॉ. सुदीप सागवान ने अभिनंदन के जज्बे की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि देश के हर फौजी के खून में देश के लिए कुर्बान होने का जज्बा जरूर होता है, लेकिन हर फौजी को वीरता दिखाने का मौका नहीं मिलता. उन्होंने कहा कि उनके दोस्त अभिनंदन को ये मौका मिला है. जिससे वो बेहद खुश हैं.

भारतीय सेना से स्क्वाड्रन लीडर डॉ. सुदीप सागवान 2010 में रिटायर हुए थे. पूर्व स्क्वाड्रन लीडर डॉ. सुदीप सागवान ने जब विंग कमांडर अभिनंदन के बारे में सुना तो आश्चर्यचकित हो गए. उन्होंने कहा कि एक बार फिर उन्होंने देश के लिए पहले जाने का गौरव हासिल हुआ हैं.

विंग कमांडर के दोस्त

इकट्ठे खेलते थे बैडमिंटनः
पूर्व स्क्वाड्रन लीडर डॉ. सुदीप सागवान ने बताया कि 2005- 2007 में हम दोनों भुज में तैनात थे. भुज में स्क्वाड्रन लीडर और अभिनंदन फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर तैनात थे. उन्होंने बताया कि वो दोनों मेस में इकठ्ठे रहते थे और हर रोज मीटिंग होती थी. जिसमें जब भी अभिनंदन फ्लाइट पर जाते थे उससे पहले बातचीत होती थी. उन्होंने बताया कि हम इकट्ठे बैडमिंटन भी खेलते थे.

मीटिंग में हमेशा रहते थे सक्रियः
अभिनंदन के बारे में बताते हुए डॉ. सुदीप ने बताया कि वो हमेशा सबसे पहले सक्रिय रहते थे. कोई भी कार्य हो सबसे पहले करने का जज्बा में हमेशा उनमे रहा हैं. जब भी कोई उड़ान भरती थी सबसे पहले अभिनंनद ही हाथ खड़ा करते थे. उन्होंने कहा कि उनके देस्त ने पाकिस्तान के विमान गिरा कर वीरता दिखाई और शौर्य हासिल किया.

wing commander friend
विंग कमांडर के दोस्त

'पाकिस्तान को हर हालत में अभिनंदन को सौंपना होगा'
विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान द्वारा भारत को सौंपने पर उन्होंने कहा कि पूरे विश्व ने देखा है की अभिनंदन सही सलामत हैं. पकिस्तान को अभिनंदन को हर हालत में भारत को सही सलामत देना होगा. पूर्व स्क्वाड्रन लीडर ने अपने दोस्त के लिए भगवान से प्रार्थना की है कि पाकिस्तान जल्दी हमारे विंग कमांडर को भारत को सही सलामत सौंपे ताकि वो दुबारा से अपनी ड्यूटी निभा सके.

पानीपतः विंग कमांडर अभिनंदन के दोस्त पूर्व स्क्वाड्रन लीडर डॉ. सुदीप सागवान ने अभिनंदन के जज्बे की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि देश के हर फौजी के खून में देश के लिए कुर्बान होने का जज्बा जरूर होता है, लेकिन हर फौजी को वीरता दिखाने का मौका नहीं मिलता. उन्होंने कहा कि उनके दोस्त अभिनंदन को ये मौका मिला है. जिससे वो बेहद खुश हैं.

भारतीय सेना से स्क्वाड्रन लीडर डॉ. सुदीप सागवान 2010 में रिटायर हुए थे. पूर्व स्क्वाड्रन लीडर डॉ. सुदीप सागवान ने जब विंग कमांडर अभिनंदन के बारे में सुना तो आश्चर्यचकित हो गए. उन्होंने कहा कि एक बार फिर उन्होंने देश के लिए पहले जाने का गौरव हासिल हुआ हैं.

विंग कमांडर के दोस्त

इकट्ठे खेलते थे बैडमिंटनः
पूर्व स्क्वाड्रन लीडर डॉ. सुदीप सागवान ने बताया कि 2005- 2007 में हम दोनों भुज में तैनात थे. भुज में स्क्वाड्रन लीडर और अभिनंदन फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर तैनात थे. उन्होंने बताया कि वो दोनों मेस में इकठ्ठे रहते थे और हर रोज मीटिंग होती थी. जिसमें जब भी अभिनंदन फ्लाइट पर जाते थे उससे पहले बातचीत होती थी. उन्होंने बताया कि हम इकट्ठे बैडमिंटन भी खेलते थे.

मीटिंग में हमेशा रहते थे सक्रियः
अभिनंदन के बारे में बताते हुए डॉ. सुदीप ने बताया कि वो हमेशा सबसे पहले सक्रिय रहते थे. कोई भी कार्य हो सबसे पहले करने का जज्बा में हमेशा उनमे रहा हैं. जब भी कोई उड़ान भरती थी सबसे पहले अभिनंनद ही हाथ खड़ा करते थे. उन्होंने कहा कि उनके देस्त ने पाकिस्तान के विमान गिरा कर वीरता दिखाई और शौर्य हासिल किया.

wing commander friend
विंग कमांडर के दोस्त

'पाकिस्तान को हर हालत में अभिनंदन को सौंपना होगा'
विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान द्वारा भारत को सौंपने पर उन्होंने कहा कि पूरे विश्व ने देखा है की अभिनंदन सही सलामत हैं. पकिस्तान को अभिनंदन को हर हालत में भारत को सही सलामत देना होगा. पूर्व स्क्वाड्रन लीडर ने अपने दोस्त के लिए भगवान से प्रार्थना की है कि पाकिस्तान जल्दी हमारे विंग कमांडर को भारत को सही सलामत सौंपे ताकि वो दुबारा से अपनी ड्यूटी निभा सके.

पाकिस्तान के लड़ाकू विमान एफ 16 को गिराकर शौर्य व् वीरता दिखाकर विंग कमांडर अभिनंदन ने किया  भारत को गौरवान्वित 

देश के लिए शौर्य व् वीरता दिखाने का जज्बा उन्हें मिला परिवार से  

पिताजी तैनात थे एयर टू अटैची फ्रांस में और अभी एयर मार्शल के पद से हुए हैं रिटायर 

मीटिंग के दौरान सबसे पहले रहते थे सक्रिय किसी भी कार्य सबसे पहले करने का हमेशा उनमे रहा हैं  जज्बा में

मुझे यकीन हे लड़ाकू विमान को उड़ाने के लिए सबसे पहले विंग कमांडर ने उठाया होगा हाथ 

भगवान से प्रार्थना कि पाकिस्तान जल्दी हमारे विंग कमांडर को सौपे भारत को सही सलामत  दुबारा से कर सके  भारत सुरक्षा

एंकर -देश के हर फौजी के खून में होता है देश के लिए कुर्बान होने का जज्बा और  हर फौजी को नहीं मिलता मौका वीरता दिखाने कालेकिन विंग कमांडर अभिनंदन को यह मौका मिला और उसने पाकिस्तान के एफ 16 को गिराकर शौर्य व् वीरता दिखाकर भारत को गौरवान्वित किया यह कहना है विंग कमांडर अभिनंदन के साथ काम करने वाले पूर्व स्कवाड्रन लीडर डॉ सुदीप सागवान का। भारतीय सेनासे स्कवाड्रन लीडर डॉ सुदीप सागवान 2010 में रिटायर  हुए थे।पूर्व स्कवाड्रन लीडर डॉ सुदीप सागवान  ने जब विंग कमांडर अभिनंदन के बारे में सुना और देखा तो आश्चर्यचकित हो गए और कहा एक बार फिर उन्होंने देश के लिए पहले जाने का गौरव हासिल हुआ हैं।देश के लिए शौर्य व् वीरता दिखाने का जज्बा उन्हें परिवार से मिला। उनके पिताजी सीमाकूति वर्तनम  ( Simakuthy  Varthanam )एयर टू अटैच फ्रांस में तैनात थे।उनके पिता विमाकुथी वर्तनम एयर मार्शल के पद से रिटायर हुए हैं। आजकल चेन्नई में रह रहे हैं।  

वीओ -  पूर्व स्कवाड्रन लीडर डॉ सुदीप सागवान  ने बताया की 2005 में 2007 में हम दोनों भुज में तैनात थे। भुज में स्कवाड्रन लीडर औरअभिननदन फ्लाइंग ऑफिसर के पद तैनात थे। उन्होंने बताया की हम दोनों मेस में इकठ्ठे रहते थे। हमारी हर रोज मीटिंग होती थी और जब भी अभिननन्द फ्लाइट पर जाते थे उससे पहले बातचीत होती थी। हम इकट्ठे बैडमिंटन भी खेलते थे।  

वीओ -अभिनंदन के बारे में बताते हुए डॉ सुदीप ने बताया कि हमेशा मीटिंग के दौरान सबसे पहले सक्रिय रहते थे।  कोई भी कार्य हो सबसे पहले करने का जज्बा में हमेशा उनमे रहा हैं। जब भी कोई उड़ान भरती थी सबसे पहले अभिनंनद ही हाथ खड़ा करते थे और कहते थे में उड़ान भरूंगा। उन्होंने कहा की मुझे पूरा विशवास हे जब पाकिस्तान पर अटैक के बाद मीटिंग हुई होगी तो उन्होंने ही सबसे पहले हाथ उठाया होगा और कहा होगा की में ही जायूँगा।उन्होंने पाकिस्तान के विमान गिरा कर वीरता दिखाई और शौर्य  हासिल किया।  
वीओ - पूर्व स्कवाड्रन लीडर ने बताया की जब भी बॉर्डर पर हाई अलर्ट होता था उनके चहेरे पर खुश नजर आती थी की अब वीरता दिखाने का मौका आया हैं। 
वीओ -विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान द्वारा भारत को सौंपने पर उन्होंने कहा कि पूरे विश्व ने देखा है की अभिननदन सही सलामतहैं  और भारत सरकार व्  विश्व का दवाब है और पकिस्तान को अभिननन्द हर हालत में भारत को सही सलामत देना होगा।  उन्होंने  बताया की 10 से 12 साल पहले जब भी लेफ्टिनेंट चिकिता पाकिस्तान आर्मी के हाथों से पकडे गए थे तो पाकिस्तान आर्मी ने उन्हें बहुत टॉर्चर किया था। उन्हें इस वाक्य के बारे में देखा है तो भुज में 2007 में उनके साथ बिताये दिन याद आ रहे हैं और उनकी बातें याद आ रही हैं। पूर्व स्कवाड्रन लीडर ने  भगवान से प्रार्थना  कि पाकिस्तान जल्दी हमारे विंग कमांडर को भारत को सही सलामत सौपे ताकि दुबारा से भारत सुरक्षा कर सके। 

बाइट - डॉ सुदीप सांगवान पूर्व स्कवाड्रन लीडर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.