ETV Bharat / state

Nirankari Sant Samagam Panipat 2023: पानीपत में 76वां संत निरंकारी समागम आज से शुरू, 30 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना

Nirankari Sant Samagam Panipat 2023: हरियाणा के पानीपत जिले में संत निरंकारी समागम के लिए बड़ी संख्या में अनुयायियों की भीड़ उमड़ रही है. पुलिस ने कार्यक्रम की भव्यता और भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.

Sant Nirankari Samagam in Panipat
Sant Nirankari Samagam in Panipat
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 27, 2023, 10:11 PM IST

Updated : Oct 28, 2023, 7:03 PM IST

पानीपत: 76वें वार्षिक निरंकारी संत समागम की तैयारियां पूरी हो चुकी है. तीन दिवसीय इस समागम के लिए पानीपत जिले के समालखा में भव्य तैयारी की गई है. समागम में सतगुरू माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता का प्रवचन होगा. यह दिव्य संत समागम आज से 30 अक्तूबर को संत निरंकारी आध्यात्मिक स्थल, समालखा में चलेगा. समागम की थीम है 'सुकून-अंर्तमन'. निरंकारी संत समागम में देश एवं दूर-देशों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे.

विशाल पंडाल में कार्यक्रम- समागम स्थल पर सभी मैदानों में आगंतुकों के लिए आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाई जा चुकी हैं. समागम स्थल पर एक विशाल सत्संग समारोह पंडाल लगाया गया है, जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के बैठने का प्रबंध किया गया है. सत्संग पंडाल में भक्तों की सुविधा के लिए अनेक एल.ई.डी. स्क्रीन लगाई गई हैं. जिससे मंच पर होने वाले हर कार्यक्रम को दूर बैठे सभी श्रद्धालुगण देख सकें. समागम स्थल पर सतगुरु माता जी प्रतिदिन पहुंचकर सभी भक्तों को अपना आशीर्वाद प्रदान करेंगी.

Sant Nirankari Samagam in Panipat
भक्तों के लिए भव्य पंडाल बनकर तैयार है.

ये भी पढ़ें- Nirankari Sant Samagam Panipat: निरंकारी संत समागम में भीड़ को देखते हुए बढ़ाई गई सुरक्षा, करीब 900 पुलिसकर्मी तैनात, दूसरे जिलों से भी बुलाई गई फोर्स

हर साल की तरह इस बार भी निरंकारी प्रदर्शनी एवं निरंकारी बाल प्रदर्शनी सभी भक्तों के लिए आर्कषण का केन्द्र बनेगी. प्रदर्शनी की विषयवस्तु समागम शीर्षक 'सुकुनः अंर्तमन का' पर आधारित है. समागम स्थल पर चार ग्राउंड बनाए गए हैं. इन सभी ग्राउंड में भक्तों के लिए रिहायशी टेंटों की व्यवस्था की गई है. साथ ही लंगर की सुविधा के साथ-साथ जलपान के लिए लगभग 22 कैंटीनों का भी प्रबंध किया गया है.

Sant Nirankari Samagam in Panipat
समागम में बाल प्रदर्शनली भी होगी.

मिशन के साहित्य की अधिक जानकारी के लिए प्रकाशन विभाग द्वारा स्टॉल भी लगाए गए हैं. श्रद्वालुओं के लिए समागम स्थल पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. इसके अतिरिक्त भारतीय रेलवे द्वारा लगभग सभी स्टेशन पर इंतजाम किए गए हैं. प्राथमिक चिकित्सा से लेकर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने सहित मेडिकल एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यवस्था की गई है. इसके अलावा लगभग 60 देशों से काइरोप्रैक्टिक डॉक्टरों की टीम भी समागम में अपनी सेवाएं देंगी.

Sant Nirankari Samagam in Panipat
समागम में किताबों के स्टॉल भी लगाये जाएंगे.

समागम स्थल के मैदानों में सन्त निरंकारी मंडल के विभिन्न कार्यालयों, सन्त निरंकारी चैरीटेबल फाउंडेशन, समागम संचालन समिति कार्यलय, सेवादल का केन्द्रीय कार्यलय, लेखा-जोखा विभाग, पत्रिका विभाग, ब्रांच प्रशासन, भवन निर्माण और रख रखाव, प्रचार विभाग, प्रेस एवं पब्लिसिटी विभाग, दूरसंचार तथा रेलवे आरक्षण केन्द्र बनाए गए हैं.

ये भी पढ़ें- Nirankari Sant Samagam Samalkha Haryana: निरंकारी संत समागम के लिए भोडवाल माजरी रेलवे स्टेशन पर सभी ट्रेनों का स्टॉपेज, 28 से 30 अक्टूबर तक कार्यक्रम

पानीपत: 76वें वार्षिक निरंकारी संत समागम की तैयारियां पूरी हो चुकी है. तीन दिवसीय इस समागम के लिए पानीपत जिले के समालखा में भव्य तैयारी की गई है. समागम में सतगुरू माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता का प्रवचन होगा. यह दिव्य संत समागम आज से 30 अक्तूबर को संत निरंकारी आध्यात्मिक स्थल, समालखा में चलेगा. समागम की थीम है 'सुकून-अंर्तमन'. निरंकारी संत समागम में देश एवं दूर-देशों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे.

विशाल पंडाल में कार्यक्रम- समागम स्थल पर सभी मैदानों में आगंतुकों के लिए आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाई जा चुकी हैं. समागम स्थल पर एक विशाल सत्संग समारोह पंडाल लगाया गया है, जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के बैठने का प्रबंध किया गया है. सत्संग पंडाल में भक्तों की सुविधा के लिए अनेक एल.ई.डी. स्क्रीन लगाई गई हैं. जिससे मंच पर होने वाले हर कार्यक्रम को दूर बैठे सभी श्रद्धालुगण देख सकें. समागम स्थल पर सतगुरु माता जी प्रतिदिन पहुंचकर सभी भक्तों को अपना आशीर्वाद प्रदान करेंगी.

Sant Nirankari Samagam in Panipat
भक्तों के लिए भव्य पंडाल बनकर तैयार है.

ये भी पढ़ें- Nirankari Sant Samagam Panipat: निरंकारी संत समागम में भीड़ को देखते हुए बढ़ाई गई सुरक्षा, करीब 900 पुलिसकर्मी तैनात, दूसरे जिलों से भी बुलाई गई फोर्स

हर साल की तरह इस बार भी निरंकारी प्रदर्शनी एवं निरंकारी बाल प्रदर्शनी सभी भक्तों के लिए आर्कषण का केन्द्र बनेगी. प्रदर्शनी की विषयवस्तु समागम शीर्षक 'सुकुनः अंर्तमन का' पर आधारित है. समागम स्थल पर चार ग्राउंड बनाए गए हैं. इन सभी ग्राउंड में भक्तों के लिए रिहायशी टेंटों की व्यवस्था की गई है. साथ ही लंगर की सुविधा के साथ-साथ जलपान के लिए लगभग 22 कैंटीनों का भी प्रबंध किया गया है.

Sant Nirankari Samagam in Panipat
समागम में बाल प्रदर्शनली भी होगी.

मिशन के साहित्य की अधिक जानकारी के लिए प्रकाशन विभाग द्वारा स्टॉल भी लगाए गए हैं. श्रद्वालुओं के लिए समागम स्थल पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. इसके अतिरिक्त भारतीय रेलवे द्वारा लगभग सभी स्टेशन पर इंतजाम किए गए हैं. प्राथमिक चिकित्सा से लेकर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने सहित मेडिकल एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यवस्था की गई है. इसके अलावा लगभग 60 देशों से काइरोप्रैक्टिक डॉक्टरों की टीम भी समागम में अपनी सेवाएं देंगी.

Sant Nirankari Samagam in Panipat
समागम में किताबों के स्टॉल भी लगाये जाएंगे.

समागम स्थल के मैदानों में सन्त निरंकारी मंडल के विभिन्न कार्यालयों, सन्त निरंकारी चैरीटेबल फाउंडेशन, समागम संचालन समिति कार्यलय, सेवादल का केन्द्रीय कार्यलय, लेखा-जोखा विभाग, पत्रिका विभाग, ब्रांच प्रशासन, भवन निर्माण और रख रखाव, प्रचार विभाग, प्रेस एवं पब्लिसिटी विभाग, दूरसंचार तथा रेलवे आरक्षण केन्द्र बनाए गए हैं.

ये भी पढ़ें- Nirankari Sant Samagam Samalkha Haryana: निरंकारी संत समागम के लिए भोडवाल माजरी रेलवे स्टेशन पर सभी ट्रेनों का स्टॉपेज, 28 से 30 अक्टूबर तक कार्यक्रम

Last Updated : Oct 28, 2023, 7:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.