ETV Bharat / state

स्पेशल रिपोर्ट: पानीपत में लोग पानी-पानी चिल्ला रहे हैं! - HARYANA

लघु सचिवालय में ही ये हाल है तो शहर के बारे में सोच ही क्या सकते हैं. हम तो बस यही सलाह दे सकते हैं. सरकारी दफ्तर घर से बाहर खरीददारी करने निकले या लघुसचिवालय आएं तो अपने लिए पीने का पानी साथ लाएं या फिर पानी खरीद कर पीने के लिए तैयार रहें. क्योंकि जल है तो ही जीवन है.

स्पेशल रिपोर्ट: पानीपत में लोग पानी-पानी चिल्ला रहे हैं!
author img

By

Published : May 29, 2019, 8:12 PM IST

पानीपत: तेज धूप पारा 40 के पार और हर शख्स गर्मी से बेहाल है, लेकिन इस हाल में अगर पीने के पानी के लिए जूझना पड़े, तो इससे बुरा क्या हो सकता है. सूखता गला और डिहाइड्रेशन अच्छे खासे इंसान को अस्पताल पहुंचा सकता है, लेकिन तपती दोपहरी में आमजन को जरूरी काम के लिए घर से बाहर निकलना तो मजबूरी है.

पानीपत के सरकारी दफ्तरों में भी पानी की किल्लत है, देखिए रिपोर्ट

ये तस्वीरें हैं पानीपत के लघु सचिवालय की. रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग अपने जरूरी काम करवाने के लिए यहां आते हैं. इस गर्मी में प्रशासन की तरफ से लोगों को बैठने के लिए कुर्सियां और पंखे की व्यवस्था तो की है. लेकिन पीने के पानी का बंदोबस्त नहीं कर पाए.

लघु सचिवालय के वाटर कूलर लम्बे समय से खराब हैं. अधिकारियों ने अपने लिए प्राइवेट कंपनी से पीने के पानी व्यवस्था तो कर ली, लेकिन आमजन को पानी के लिए तरसने के लिए छोड़ दिया. वहीं जब पानीपत सीटीएम शशि वसुन्दरा से इस बारे जानने की कोशिश की गई. तो उन्होंने तो सीधे-सीधे पल्ला झाड़ लिया.पानी सप्लायर्स का कहना है कि पिछले दो महीने से अधिक समय से वो अधिकारियों के लिए सैकडों पानी के कैम्पर लघु सचिवालय भेज रहे हैं, मगर आम जन की कोई सुनाई नहीं है.

पानीपत: तेज धूप पारा 40 के पार और हर शख्स गर्मी से बेहाल है, लेकिन इस हाल में अगर पीने के पानी के लिए जूझना पड़े, तो इससे बुरा क्या हो सकता है. सूखता गला और डिहाइड्रेशन अच्छे खासे इंसान को अस्पताल पहुंचा सकता है, लेकिन तपती दोपहरी में आमजन को जरूरी काम के लिए घर से बाहर निकलना तो मजबूरी है.

पानीपत के सरकारी दफ्तरों में भी पानी की किल्लत है, देखिए रिपोर्ट

ये तस्वीरें हैं पानीपत के लघु सचिवालय की. रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग अपने जरूरी काम करवाने के लिए यहां आते हैं. इस गर्मी में प्रशासन की तरफ से लोगों को बैठने के लिए कुर्सियां और पंखे की व्यवस्था तो की है. लेकिन पीने के पानी का बंदोबस्त नहीं कर पाए.

लघु सचिवालय के वाटर कूलर लम्बे समय से खराब हैं. अधिकारियों ने अपने लिए प्राइवेट कंपनी से पीने के पानी व्यवस्था तो कर ली, लेकिन आमजन को पानी के लिए तरसने के लिए छोड़ दिया. वहीं जब पानीपत सीटीएम शशि वसुन्दरा से इस बारे जानने की कोशिश की गई. तो उन्होंने तो सीधे-सीधे पल्ला झाड़ लिया.पानी सप्लायर्स का कहना है कि पिछले दो महीने से अधिक समय से वो अधिकारियों के लिए सैकडों पानी के कैम्पर लघु सचिवालय भेज रहे हैं, मगर आम जन की कोई सुनाई नहीं है.

Intro:गर्मी के मौसम में पानी की किलत ,सरकारी विभाग पी रहा 40 हजार का पानी आमजन परेसान।

गर्मियों में पानी की खपत बढ़ी तीन गुणा, शहर के लोगो को सचिवालय में नहीं मिल रहा पानी।
एंकर - पानी जीवन के लिए बहुत अहमियत रखता हे खासकर गर्मी के महीने में ,देशभर में सबसे गर्म महीना ज्येष्ठ माह का माना जाता हे जिसमे लोग आमजन और राहगीरों के लिए लगते हे छबील ,वंही पानीपत के लघुसचिवालय में पिछले कई माह से नहीं हे पिने का पानी ,अधिकारियो के लिए हर दिन आते हे सेकड़ो पानी के केम्पर ,जबकि अपने काम के लिए लघुसचिवालय में नहीं मिलता पानी ,अधिकारी अपने लिए खर्चते हे हजारों लेकिन आमजन की नहीं परवाह ,अधिकारियो ने मामला संज्ञान में आने के बाद कार्यवाही का आश्वाशन देकर पाया छुटकारा।

Body:वीओ - गर्मी की वजह से काम करवाने के लिए दफ्तरों और खरीददारी के लिए बाजारों में निकलना भी मुश्किल होने लगा है। लेकिन पानीपत में इससे भी बड़ी प्रॉब्लम आजकल लघुसचिवालय में आने वाले लोगो के लिए हे जंहा सरकार ने लोगो के लिए बैठने के लिए कुर्सियां तो लगवाई लेकिन पिने के पानी के लिए लोगो को दांये - बांये भागने पर मजबूर किया हे ,लघुसचिवालय के वाटर कूलर लम्बे समय से खराब हे ,इसलिए प्रसाशन ने अपने लिए तो पानी के केम्पर लगवाए लेकिन आमजन को पानी के लिए तरसने के लिए छोड़ दिया ,वंही जब पानीपत सीटीएम शशि वशुन्दरा से इस बारे जानने की कोशिश की गयी तो उनका साफ तोर पर कहना था की उनके संज्ञान में यह मामला अभी आया हे और इसकी जाँच करवाकर जल्द इस समस्या का समाधान करवाया जायेगा ,जबकि पानी सप्लायरों का कहना हे की हर दिन पिछले दो माह से अधिक समय से वह सेंकडो पानी के केम्पर लघुसचिवालय भेज रहे हे ,ऐसे में आम जन की कोई सुनाई नहीं ,तो जो भी घर से बाहर खरीददारी करने निकले या लघुसचिवालय आये तो अपने लिए पिने का पानी साथ लाये या फिर पानी खरीद कर पिने के लिए तैयार रहे।

Conclusion:बाईट -- रामरती ,ओमश्री , स्थानीय निवासी
बाईट -- वाटर सप्लायर।
बाईट -- स्थानीय निवासी।
बाईट -- शशि वसुंद्रा ,सीटीएम पानीपत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.