पानीपत: मानसून की बरसात (haryana monsoon rain) जाते-जाते भी जिला प्रशासन की पोल खोल रही है. पानीपत की ऐतिहासिक नगरी में आज हुई बारिश (rain in panipat) के बाद हर ओर केवल जलभराव दिखाई दे रहा है. करोड़ों का टैक्स देने के बावजूद शहर की जनता बरसाती पानी से परेशान है. बाजारों में लाखों का सामान जलमग्न हो चुका है यहां तक कि नगर निगम कार्यालय के पास भी पानी भरा हुआ है. नगर निगम की लापरवाही का खामियाजा जिले की जनता को शनिवार को एक बार फिर से भुगतना पड़ा.
वहीं पानीपत के मुख्य बाजार पालिका बाजार में कुछ घंटों की बरसात के बाद सड़कों ने नदियों का रूप ले लिया. यहां सड़कों पर तीन फीट तक जलभराव हो गया. दुकानों में पानी भर गया जिससे दुकानों के अंदर रखा सामान जलमग्न हो गया. शहर के सभी अधिकारियों व निगम मेयर का कार्यालय यहां मौजूद है, लेकिन दुकानदारों और खरीददारों की मजबूरी का समाधान किसी के पास नहीं. इस दौरान दुकानदारों में निगम प्रशासन के खिलाफ खासी नाराजगी भी देखने को मिली.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के इस जिले में भारी बारिश से जलभराव, तालाब बनी सड़कें, देखें वीडियो
दुकानदारों ने कहा कि सरकार को लाखों रुपये टैक्स के रूप में देते हैं, लेकिन फिर भी इस जलभराव की समस्या का कोई समाधान नहीं होता. पानी भरने के कारण दुकानों के अंदर रखा लाखों रुपयों का सामान बेकार हो गया है. त्योहार का सीजन भी है जिसमें अच्छी बिक्री की उम्मीद होती है, लेकिन बारिश के बाद हुए जलभराव के बाद अब ग्राहक भी खरीददारी करने नहीं आ पाएंगे. अब ऐसे में दुकानदार क्या करे. जिला प्रशासन और नगर निगम को इस समस्या का जल्द समाधान करना चाहिए.