ETV Bharat / state

पानीपत में रौनक हत्याकांड: ग्रामीणों ने बताया कैसे रची गई थी साजिश, आरोपियों को फांसी देने की मांग - बराना गांव पानीपत ताजा समाचार

पानीपत के बराना गांव में 8 साल के मासूम रौनक की हत्या मामले (raunak murder case) में परिजन और ग्रामीण आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि या तो आरोपियों को गोली मार दी जाए या फिर उन्हें फांसी की सजा दी जाए.

raunak murder case panipat
raunak murder case panipat
author img

By

Published : Jun 24, 2022, 5:35 PM IST

पानीपत: बराना गांव में 8 साल के बच्चे का अपहरण और उसकी हत्या (raunak murder case panipat) के मामले में भले ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हों, लेकिन रौनक की हत्या को लेकर ग्रामीणों में खासा रोष देखा जा रहा है. रौनक के परिजन और ग्रामीण पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट नजर आ रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे अपराधियों को मौके पर ही गोली मार देनी चाहिए, या फिर फांसी की सजा दी जानी चाहिए.

ग्रामीणों का कहना है आरोपियों को जेल में डालने से क्या होगा? वहां उन्हें रोटियां भी मिलेंगी और कुछ दिन बाद ये लोग बाहर भी आ जाएंगे. ऐसे लोगों को पालने का कोई फायदा नहीं है. ऐसे लोगों को जीने का कोई अधिकार नहीं है. इसलिए इन लोगों को समाज से हटा देना ही सबसे बड़ा न्याय होगा. ग्रामीणों ने करनाल के इंद्री में हुए जस हत्याकांड का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि अगर जस हत्याकांड के आरोपियों को फांसी या गोली मारने जैसी सख्त सजा दी जाती, तो शायद रौनक हत्याकांड नहीं होता.

पानीपत में रौनक हत्याकांड: ग्रामीणों ने बताया कैसे रची गई थी साजिश

ग्रामीणों ने बताया कि आरोपियों ने मासूम रौनक का योजनाबद्ध तरीके से अपहरण किया और 15 लाख रुपये लेने की साजिश रची. ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी रौनक को घर से आम खिलाने के बहाने घर से खेत में लेकर गए थे. जब रौनक आम खाकर घर की तरफ जाने लगा तो उन्होंने वहीं उसको रोक लिया. आरोपी पहले ही घर से बोरी लेकर आए थे. जब रौनक घर जाने के लिए जिद्द करने लगा तो आरोपियों ने रौनक की जमकर पिटाई की.

ये भी पढ़ें- पानीपत में 8 साल के बच्चे का अपहरण, बदमाशों ने चिट्ठी में लिखा- फिरौती का इंतजाम होने पर क्रॉस बना देना

इसके बाद रौनक को जिंदा ही बोरी में डाल लिया. जब रौनक बोरी के अंदर से चिल्लाने लगा तो आरोपियों ने रौनक का गला दबा दिया. जिससे रौनक की मौत हो गई. इसके बाद आरोपियों ने रौनक के बोरी में बंद शव को घर से करीब 100 मीटर दूर तालाब में फेंक दिया. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी विनोद समेत 2 को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया. जिसमें दोनों ने रौनक की हत्या की वारदात को कबूला है.

पानीपत: बराना गांव में 8 साल के बच्चे का अपहरण और उसकी हत्या (raunak murder case panipat) के मामले में भले ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हों, लेकिन रौनक की हत्या को लेकर ग्रामीणों में खासा रोष देखा जा रहा है. रौनक के परिजन और ग्रामीण पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट नजर आ रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे अपराधियों को मौके पर ही गोली मार देनी चाहिए, या फिर फांसी की सजा दी जानी चाहिए.

ग्रामीणों का कहना है आरोपियों को जेल में डालने से क्या होगा? वहां उन्हें रोटियां भी मिलेंगी और कुछ दिन बाद ये लोग बाहर भी आ जाएंगे. ऐसे लोगों को पालने का कोई फायदा नहीं है. ऐसे लोगों को जीने का कोई अधिकार नहीं है. इसलिए इन लोगों को समाज से हटा देना ही सबसे बड़ा न्याय होगा. ग्रामीणों ने करनाल के इंद्री में हुए जस हत्याकांड का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि अगर जस हत्याकांड के आरोपियों को फांसी या गोली मारने जैसी सख्त सजा दी जाती, तो शायद रौनक हत्याकांड नहीं होता.

पानीपत में रौनक हत्याकांड: ग्रामीणों ने बताया कैसे रची गई थी साजिश

ग्रामीणों ने बताया कि आरोपियों ने मासूम रौनक का योजनाबद्ध तरीके से अपहरण किया और 15 लाख रुपये लेने की साजिश रची. ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी रौनक को घर से आम खिलाने के बहाने घर से खेत में लेकर गए थे. जब रौनक आम खाकर घर की तरफ जाने लगा तो उन्होंने वहीं उसको रोक लिया. आरोपी पहले ही घर से बोरी लेकर आए थे. जब रौनक घर जाने के लिए जिद्द करने लगा तो आरोपियों ने रौनक की जमकर पिटाई की.

ये भी पढ़ें- पानीपत में 8 साल के बच्चे का अपहरण, बदमाशों ने चिट्ठी में लिखा- फिरौती का इंतजाम होने पर क्रॉस बना देना

इसके बाद रौनक को जिंदा ही बोरी में डाल लिया. जब रौनक बोरी के अंदर से चिल्लाने लगा तो आरोपियों ने रौनक का गला दबा दिया. जिससे रौनक की मौत हो गई. इसके बाद आरोपियों ने रौनक के बोरी में बंद शव को घर से करीब 100 मीटर दूर तालाब में फेंक दिया. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी विनोद समेत 2 को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया. जिसमें दोनों ने रौनक की हत्या की वारदात को कबूला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.