ETV Bharat / state

विजय घाल्यान ने किया पानीपत का नाम रोशन, मास्टर एथलेटिक्स में जीता गोल्ड

author img

By

Published : Dec 31, 2019, 10:29 AM IST

पानीपत के विजय घाल्यान ने हरियाणा मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप जीतकर पानीपत का नाम रोशन किया है. पैर में फैक्चर होने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और जीत हासिल की.

haryana master athletics championship
haryana master athletics championship

पानीपत: समालखा विधानसभा के आट्टा गांव के निवासी विजय घाल्यान ने हरियाणा मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जैवलिन थ्रो में गोल्ड जीत कर पूरे पानीपत जिले का नाम रोशन किया है. पंचकूला में आयोजित दो दिवसीय मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में आट्टा गांव निवासी विजय घाल्यान ने जैवलिन थ्रो में 45 मीटर से अधिक भाला फेंक कर गोल्ड मेडल जीता है.

विजय करेंगे हरियाणा का प्रतिनिधित्व
विजय घाल्यान फरवरी में आयोजित नेशनल मास्टर चैंपियनशिप में हरियाणा का प्रतिनिधित्व भी करेंगे. इससे पहले भी विजय स्टेट चैंपियनशिप और नेशनल चैंपियनशिप में दो गोल्ड मेडल समेत कई पदक जीत चुके हैं.

विजय घाल्यान ने किया पानीपत का नाम रोशन, मास्टर एथलेटिक्स में जीता गोल्ड

ये भी पढ़ें- साल 2020 चंडीगढ के लिए रहेगा बेहद खास, कई मुख्य योजनाएं होंगी शुरू

डेढ़ महीने में घटाया 8 किलो वजन
प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से पहले फिटनेस और अच्छे प्रदर्शन के लिए उन्होंने डेढ़ माह में 8 किलो वजन घटाया और इस प्रतियोगिता में अपना दमदार परिचय दिया. उनकी इस उपलब्धि पर जिला प्रशासन ने भी बधाई दी है.

विजय की मेहनत रंग लाई
हरियाणा मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन के महासचिव आरके शर्मा ने उन्हें ये पुरस्कार प्रदान किया. पानीपत में पत्रकार के रूप में कार्यरत विजय पहले कबड्डी खिलाड़ी रहे, लेकिन पैर में फेक्चर के कारण खेल छोड़ना पड़ा. डॉक्टरों के मना करने के बाद भी मेहनत की और मेहनत रंग लाई.

पानीपत: समालखा विधानसभा के आट्टा गांव के निवासी विजय घाल्यान ने हरियाणा मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जैवलिन थ्रो में गोल्ड जीत कर पूरे पानीपत जिले का नाम रोशन किया है. पंचकूला में आयोजित दो दिवसीय मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में आट्टा गांव निवासी विजय घाल्यान ने जैवलिन थ्रो में 45 मीटर से अधिक भाला फेंक कर गोल्ड मेडल जीता है.

विजय करेंगे हरियाणा का प्रतिनिधित्व
विजय घाल्यान फरवरी में आयोजित नेशनल मास्टर चैंपियनशिप में हरियाणा का प्रतिनिधित्व भी करेंगे. इससे पहले भी विजय स्टेट चैंपियनशिप और नेशनल चैंपियनशिप में दो गोल्ड मेडल समेत कई पदक जीत चुके हैं.

विजय घाल्यान ने किया पानीपत का नाम रोशन, मास्टर एथलेटिक्स में जीता गोल्ड

ये भी पढ़ें- साल 2020 चंडीगढ के लिए रहेगा बेहद खास, कई मुख्य योजनाएं होंगी शुरू

डेढ़ महीने में घटाया 8 किलो वजन
प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से पहले फिटनेस और अच्छे प्रदर्शन के लिए उन्होंने डेढ़ माह में 8 किलो वजन घटाया और इस प्रतियोगिता में अपना दमदार परिचय दिया. उनकी इस उपलब्धि पर जिला प्रशासन ने भी बधाई दी है.

विजय की मेहनत रंग लाई
हरियाणा मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन के महासचिव आरके शर्मा ने उन्हें ये पुरस्कार प्रदान किया. पानीपत में पत्रकार के रूप में कार्यरत विजय पहले कबड्डी खिलाड़ी रहे, लेकिन पैर में फेक्चर के कारण खेल छोड़ना पड़ा. डॉक्टरों के मना करने के बाद भी मेहनत की और मेहनत रंग लाई.

Intro:एंकर -- होंसले बुलंद तो मंजिल दूर नहीं यह सिद्ध किया हे पानीपत के रहने वाले राजयस्तरीय कब्बडी खिलाडी रहे विजय गहल्याण ने पैर में फेक्चर के चलते 19 साल पहले मैदान से दुरी बनी ,और पत्रकारिता में नाम कमाया ,लेकिन खेलने की चाहत ने दोबार मैदान में पहुंचाया और जीता प्रदेश स्तरीय टूर्नामेंट में गोल्ड , हरियाणा मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप जितने वाले विजय गहल्याण अब नेशनल पतियोगिता में करेंगे हरियाणा का प्रतिनिधित्व ,पानीपत पहुँचने पर कोंच व् साथियों ने किया स्वागत।

Body:वीओ --पानीपत की समालखा विधानसभा के आट्टा गांव के निवासी विजय गाहल्याण ने हरियाणा मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जैवलिन थ्रो में गोल्ड जीत कर पूरे पानीपत जिले का नाम रोशन किया है। पंचकूला में आयोजित दो दिवसीय मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में आट्टा गांव निवासी विजय गाहल्याण ने जैवलिन थ्रो में 45 मीटर से अधिक भाला फेंक कर गोल्ड मेडल जीता है।विजय गाहल्याण फरवरी में आयोजित नेशनल मास्टर चैंपियनशिप में करेंगे हरियाणा का प्रतिनिधित्व भी करेंगे। इससे पहले भी विजय स्टेट चैंपियनशिप व नेशनल चैंपियनशिप में दो गोल्ड मेडल समेत कई पदक जीत चुके हैं।प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से पहले फिटनेस व अच्छे प्रदर्शन के लिए उन्होंने डेढ़ माह में 8 किलो वजन घटाया और इस प्रतियोगिता में अपना दमदार परिचय दिया। उनकी इस उपलब्धि पर जिला प्रशासन ने भी बधाई दी है। हरियाणा मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन के महासचिव आरके शर्मा ने उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया। पानीपत में पत्रकार के रूप में कार्यरत विजय पहले कब्बडी खिलाडी रहे लेकिन पैर में फेक्चर के कारण खेल छोड़ना पड़ा ,डॉक्टरों के मना करने के बाद भी मेहनत की और मेहनत रंग लाई।

Conclusion:बाईट -- विजय गहल्याण ,गोल्ड विजेता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.