ETV Bharat / state

Panipat News: DSP पिता का आईडी लेकर बेटा दिखा रहा था रौब, EHC सिंघम ने सिखाया पाठ, देखें वीडियो - traffic police Panipat

पानीपत में वाहन चेकिंग के दौरान डीएसपी के बेटे ने अपने पिता के रसूख का रुतबा दिखाते हुए टोल पार कर रहा था. तभी इएचसी आशीष ने उन्हें रोक (traffic police Panipat) लिया. लेकिन डीएसपी का बेटा उन्हें अपने पिता का आईडी कार्ड दिखाकर बचना चाहा. पकड़े गए युवकों ने अपने पिता से इएचसी की बात कराई. इएचसी ने डीएसपी से क्या कहा, पढ़ें पूरी खबर

vehicle checking in panipat
पानीपत में वाहन चेकिंग
author img

By

Published : Jan 8, 2023, 11:04 AM IST

पानीपत में वाहन चेकिंग

पानीपत: हरियाणा से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पानीपत पुलिस विभाग के सिंघम कहे जाने वाले पुलिसकर्मी EHC आशीष कुमार गाड़ी चेकिंग करते नजर (vehicle checking in panipat) आते हैं. इस दौरान बिना लाइसेंस के गाड़ी चला रहे लोगों पर एक्शन भी लेते नजर आए. पर चालान करने का उनका अंदाज कुछ अलग था. EHC आशीष कुमार का इन दिनों सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो (traffic police Panipat) रहा है.

बताया जा रहा है कि पानीपत पुलिस की गृहमंत्री के सामने किरकरी करने वाले आशीष उर्फ सिंघम की ड्यूटी शहर से बाहर GT रोड पर बाबरपुर ट्रैफिक थाने में लगी हुई है. ड्यूटी के दौरान उन्होंने टोल प्लाजा पर पुलिस, आर्मी का कार्ड दिखाकर फ्री में टोल क्रॉस करने वालों पर भी शिकंजा कसा.

इसी बीच उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ है. वीडियो में सिंघम ने पानीपत जेल के DSP जोगेंद्र देशवाल के बेटे की भी गाड़ी को पकड़ा है. उनका बेटा भी कार्ड दिखाकर टोल क्रॉस कर रहा था. DSP के बेटे ने फोन पर अपने पिता की आशीष से बात करवाई तो आशीष ने डीएसपी जेल को ही कह दिया कि जिस जेल के आप DSP हैं, उसी जेल में कैदी भी हो सकते हैं. उन्होंने डीएसपी से कहा कि सर इस तरह कार्ड का प्रयोग खुद के अलावा दूसरे को करने के लिए दोगे, तो यह गैर कानूनी (Panipat Traffic Police Challan) है.

यह भी पढ़ें-फतेहाबाद में बदमाशों ने की फायरिंग, रेस्टोरेंट संचालक को पर्ची देकर मांगी 50 लाख की रंगदारी

इस बारे में EHC आशीष ने फोन पर बातचीत में कहा कि वह अभी और सख्ती बढाएंगे. एक दिन में 10 I-Card पकड़े हैं. जिसमें सेना के जवान, DSP, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर समेत अन्य रैंक शामिल रही. सभी कार्ड जब्त कर लिए हैं. आशीष ने कहा कि डीएसपी को बेटे को पहली बार वार्निंग देकर छोड़ा है.

पानीपत में वाहन चेकिंग

पानीपत: हरियाणा से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पानीपत पुलिस विभाग के सिंघम कहे जाने वाले पुलिसकर्मी EHC आशीष कुमार गाड़ी चेकिंग करते नजर (vehicle checking in panipat) आते हैं. इस दौरान बिना लाइसेंस के गाड़ी चला रहे लोगों पर एक्शन भी लेते नजर आए. पर चालान करने का उनका अंदाज कुछ अलग था. EHC आशीष कुमार का इन दिनों सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो (traffic police Panipat) रहा है.

बताया जा रहा है कि पानीपत पुलिस की गृहमंत्री के सामने किरकरी करने वाले आशीष उर्फ सिंघम की ड्यूटी शहर से बाहर GT रोड पर बाबरपुर ट्रैफिक थाने में लगी हुई है. ड्यूटी के दौरान उन्होंने टोल प्लाजा पर पुलिस, आर्मी का कार्ड दिखाकर फ्री में टोल क्रॉस करने वालों पर भी शिकंजा कसा.

इसी बीच उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ है. वीडियो में सिंघम ने पानीपत जेल के DSP जोगेंद्र देशवाल के बेटे की भी गाड़ी को पकड़ा है. उनका बेटा भी कार्ड दिखाकर टोल क्रॉस कर रहा था. DSP के बेटे ने फोन पर अपने पिता की आशीष से बात करवाई तो आशीष ने डीएसपी जेल को ही कह दिया कि जिस जेल के आप DSP हैं, उसी जेल में कैदी भी हो सकते हैं. उन्होंने डीएसपी से कहा कि सर इस तरह कार्ड का प्रयोग खुद के अलावा दूसरे को करने के लिए दोगे, तो यह गैर कानूनी (Panipat Traffic Police Challan) है.

यह भी पढ़ें-फतेहाबाद में बदमाशों ने की फायरिंग, रेस्टोरेंट संचालक को पर्ची देकर मांगी 50 लाख की रंगदारी

इस बारे में EHC आशीष ने फोन पर बातचीत में कहा कि वह अभी और सख्ती बढाएंगे. एक दिन में 10 I-Card पकड़े हैं. जिसमें सेना के जवान, DSP, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर समेत अन्य रैंक शामिल रही. सभी कार्ड जब्त कर लिए हैं. आशीष ने कहा कि डीएसपी को बेटे को पहली बार वार्निंग देकर छोड़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.