पानीपत: फोटोग्राफर की मौत के मामले में परिजनों ने मृतक के शव का अंतिम संस्कार करने का फैसला किया है. बता दें कि शादी में हवाई फायरिंग के दौरान फोटोग्राफर के पेट में गोली लग गई थी. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई थी.
फोटोग्राफर की मौत के बाद परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और शव को उठाने से मना कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.
आश्वासन के बाद माने मृतक के परिजन
प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर मृतक के परिजनों को मनाने की कोशिश की. परिजनों ने पुलिस प्रशासन से मांग की थी कि जब तक आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हो जाती, तब तक वो शव को नहीं ले जाएंगे.
पुलिस ने दिया सख्त कार्रवाई का आश्वासन
हालांकि डीएसपी सतीश वत्स के परिजनों को समझाने-बुझाने के बाद परिजन शव को ले गए. सतीश वत्स ने मृतक के परिजनों को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया था.
ये भी जाने- महम-दादरी सब ब्रांच नहर टूटी, सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न
शादी के दौरान लगी थी पेट में गोली
आपको बता दें कि शादी समारोह में दुल्हे के मामा के लड़के ने हवाई फायरिंग की थी. उसी दौरान शादी में फोटो खींचने आए सोहन लाल नाम के फोटोग्राफर के पेट में एक गोली लगी थी. गोली लगते ही फोटोग्राफर जमीन पर नीचे गिर गया था. उनके पेट से काफी खून बहने लगा. घटना के बाद शादी समारोह में हड़कंप मच गया और इलाज के दौरान ही फोटोग्राफर ने दम तोड़ दिया था. सोहन लाल नाम का फोटोग्राफर आजाद नगर में ही फोटोग्राफी का काम करता था.
आरोपियों की धरपकड़ लिए टीम गठित
फिलहाल मृतक के परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए हैं. वहीं पुलिस ने भी आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमें बनाकर रवाना कर दी है. पुलिस को वीडियो सौंपी गई है, जिससे आरोपी की पहचान हो गई है. पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.