पानीपत: जिला रोडवेज विभाग लॉकडाउन के बाद से लगातार घाटे में चल रहा है. इसको घाटे से उबारने के लिए रोडवेज विभाग ने नई तैयारियां शुरू की हैं. किसान आंदोलन के चलते लंबे समय से बंद पड़ी दिल्ली बस सेवा को शुरू कर दिया गया है.
अब आपको नेशनल हाईवे पर कोई भी अवैध रूप से सवारी वाहन नजर नहीं आएगा. जीएम रोडवेज ने दी चेतावनी दी है कि अगर अवैध रूप से सवारी ले जाता कोई मिला, तो उसके वाहन को इंपाउंड किया जाएगा.
जीएम ने कहा कि पानीपत की जनता को जल्द ही नए बस स्टैंड की सौगात मिलने जा रही है. प्रदेशभर में पहले करोना और अब किसान आंदोलन लगातार रोडवेज पर भारी पड़ रहा है. जिसके चलते रोडवेज विभाग लगातार घाटे में जा रहा है. इसको लेकर अब रोडवेज विभाग ने सभी रोडवेज बस डिपो को रोडवेज को घाटे से उबारने के लिए निर्देश दिए हैं कि सभी डिपो से बस दिल्ली के लिए रवाना होंगी.
अवैध रूप से सवारी ले जाने वाले वाहनों पर कसेगा शिकंजा
पानीपत बस स्टैंड से जीएम रोडवेज विकास नरवाल ने बसों को रवाना करने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जल्द ही शहर में अवैध रूप से चल रहे सवारी वाहनों पर शिकंजा कसा जाएगा. जीएम ने अवैध रूप से चलने वाले वाहन चालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि सोमवार के बाद से अगर कहीं पर भी कोई अवैध वाहन चालक सवारी लाते ले जाते मिला तो उसके वाहन को इंपाउंड किया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के चलते लंबे समय से दिल्ली के लिए बस सेवा बंद थी. जिसे सोमवार से सुचारू रूप से शुरू किया गया है.
उन्होंने कहा कि पानीपत की जनता को जल्द ही नए बस स्टैंड की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. नये बस स्टैंड को अत्याधुनिक तरीके से बनाया गया है. जहां पर राहगीरों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आएगी. वहीं उन्होंने कहा है कि पानीपत की महिलाओं और लड़कियों के लिए पिंक बस सर्विस भी शुरू की है. ताकि महिलाएं व छात्राएं सुरक्षित सफर कर सके.