पानीपत: खेलो इंडिया का समापन हो गया है. इन खेलों में हरियाणा दूसरे नंबर पर रहा है. हरियाणा के खिलाड़ियों ने प्रदेश के लिए कुल 200 पदक जुटाए. पानीपत के दो होनहार खिलाड़ियों ने भी कबड्डी में हरियाणा को गोल्ड दिलाया.
पानीपत के आर्य पीजी कॉलेज के दो खिलाड़ी सुशील और प्रतीक ने हरियाणा को कबड्डी में गोल्ड जिताया. जब सुशील और प्रतीक पानीपत पहुंचे तो उनका जोरदार स्वागत किया गया. साथ ही दोनों खिलाड़ियों को नकद राशि और ट्रॉफी से सम्मानित भी किया गया.
बता दें कि प्रतीक और सुशील भारत सरकार की ओर से गोहाटी में आयोजित खेलो इंडिया में प्रदेश की कबड्डी टीम में शामिल थे. वहीं खिलाड़ियों के प्राचार्य जगदीश गुप्ता ने कहा की कॉलेज ही नहीं दोनों खिलाड़ियों ने कबड्डी में गोल्ड जीतकर प्रदेश का नाम भी रौशन किया है.
ये भी पढ़िए: 26 जनवरी को जींद में तिरंगा फहराएंगे मुख्यमंत्री मनोहर लाल, देखिए कैसी चल रही है तैयारी
गौरतलब है कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स का तीसरा सत्र संपन्न हो गया है. महाराष्ट्र की टीम इन खेलों की चैंपियन बनी, जिसने 78 स्वर्ण पदक सहित 256 पदक जीते. वहीं हरियाणा 200 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा. हरियाणा ने 68 स्वर्ण, 60 रजत और 72 कांस्य पदक जीते.