पानीपत: हरियाणा के पानीपत में ट्रेन की चपेट में आने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों व्यक्ति पास ही के मंदिर में पूजा करने के लिए जा रहे थे, तभी वो ट्रेन की चपेट में आ गए और दोनों की मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.
पुलिस ने बताया कि दोनों मृतकों की पहचान हरिनगर निवासी के रूप में हुई है. जांच अधिकारी ने कहा कि केस दर्ज कर दोनों की मौत के कारणों की जांच की जारी है.