ETV Bharat / state

पानीपत: नकली शराब बनाने वाले दो आरोपी काबू, अवैध शराब भी बरामद

पानीपत पुलिस की सीआईए-2 टीम को अवैध शराब की फैक्ट्री की सूचना मिली. टीम ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. फैक्ट्री से कई पेटी अवैध शराब भी बरामद हुई.

Two accused of making spurious liquor were arrested in panipat
Two accused of making spurious liquor were arrested in panipat
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 8:34 PM IST

पानीपत: सीआईए-2 पुलिस ने दो आरोपियों को अवैध शराब बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान हरेंद्र पुत्र सतपाल निवासी पुगथला जिला सोनीपत और आशीष पुत्र रामचंद्र निवासी राजीव कॉलोनी समालखा जिला पानीपत के रूप में हुई है. आरोपियों को माननीय न्यायालय मे पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

ये भी पढे़ं- यमुनानगर: भांजी के प्रेमी को मामा और उसके साथियों ने उतारा मौत के घाट, CIA ने किया गिरफ्तार

बता दें, सीआईए-2 टीम को भोले के ढाबे के पास मेन गोहाना-रोहतक रोड पर अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री की सूचना आबकारी विभाग से मिली थी. इसी सूचना पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया. पुलिस ने अवैध शराब फैक्ट्री से दो लड़कों को गिरफ्तार करके जेल भेजा था.

ये भी पढ़ें- गोहाना: खेतों में मिला 40 साल के शख्स का शव, शराब पीने से मौत का अंदेशा

अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री से 48 पेटी अवैध शराब, 200 लीटर तैयार शराब, बोतल सील करने की मशीन, एल्कोमीटर, पैमाना, खाली प्लास्टिक बोतलें, खाली ढक्कन, 2 खाली टंकी 750 लीटर, 3 खाली ड्रम, 1 जनरेटर, 1 टुल्लू पंप, 1 आर.ओ, होलोग्राम, लेबल, 1 केन कैमिकल बरामद हुआ.

पानीपत: सीआईए-2 पुलिस ने दो आरोपियों को अवैध शराब बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान हरेंद्र पुत्र सतपाल निवासी पुगथला जिला सोनीपत और आशीष पुत्र रामचंद्र निवासी राजीव कॉलोनी समालखा जिला पानीपत के रूप में हुई है. आरोपियों को माननीय न्यायालय मे पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

ये भी पढे़ं- यमुनानगर: भांजी के प्रेमी को मामा और उसके साथियों ने उतारा मौत के घाट, CIA ने किया गिरफ्तार

बता दें, सीआईए-2 टीम को भोले के ढाबे के पास मेन गोहाना-रोहतक रोड पर अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री की सूचना आबकारी विभाग से मिली थी. इसी सूचना पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया. पुलिस ने अवैध शराब फैक्ट्री से दो लड़कों को गिरफ्तार करके जेल भेजा था.

ये भी पढ़ें- गोहाना: खेतों में मिला 40 साल के शख्स का शव, शराब पीने से मौत का अंदेशा

अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री से 48 पेटी अवैध शराब, 200 लीटर तैयार शराब, बोतल सील करने की मशीन, एल्कोमीटर, पैमाना, खाली प्लास्टिक बोतलें, खाली ढक्कन, 2 खाली टंकी 750 लीटर, 3 खाली ड्रम, 1 जनरेटर, 1 टुल्लू पंप, 1 आर.ओ, होलोग्राम, लेबल, 1 केन कैमिकल बरामद हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.