ETV Bharat / state

पानीपत: ट्रक का टायर बदलते वक्त जोरदार धमाका, उछलकर दूसरी तरफ गिरे चालक की मौत - पानीपत ट्रक चालक मौत

धुंआ हटने के बाद जब लोगों ने देखा तो ट्रक चालक विनोद की दोनों जांघे फट चुकी थी और वो बेसुध पड़ा था. तुरंत चालक को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.

blast truck tire panipat
पानीपत में ट्रक का टायर बदलते वक्त जोरदार धमाका, उछलकर दूसरी तरफ गिरे चालक की मौत
author img

By

Published : Dec 25, 2020, 9:59 AM IST

पानीपत: पानीपत के सेक्टर 25 स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रक का टायर बदलते वक्त जोरदार विस्फोट हो गया. दरअसल, ट्रक की स्टपनी लगाते समय टायर फट गया और जोरदार धमाके के साथ चालक दूसरे ट्रक पर जाकर गिरा. साथ ही इस हादसे में ट्रक चालक की दोनों जांघ फट गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

जानकारी के मुताबिक विनोद शिवा गांव के ट्रांसपोर्टर राजवीर के पास पिछले 6 महीने से चालक की नौकरी कर रहा था. जब वो शाम को रिफाइनरी से ट्रक लोड करके ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचा. वहां उसे नया टायर बदलकर स्टपनी हटानी थी. विनोद ने स्टपनी हटाकर नया टायर लगा दिया. इसके बाद वो स्टपनी को ट्रक में टांगने लगा. जैसे ही उसने स्टपनी उठाई, धमाके के साथ टायर फट गया.

पानीपत में ट्रक का टायर बदलते वक्त जोरदार धमाका

ये भी पढ़िए: करनाल में किसानों ने बसताड़ा टोल को 3 दिन के लिए फ्री कराया

धुंआ हटने के बाद जब लोगों ने देखा तो विनोद की दोनों जांघे फटी हुई थी और वो बेसुध पड़ा हुआ था. लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी. पुलिस चालक को सामान्य अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल विनोद के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया गया है.

पानीपत: पानीपत के सेक्टर 25 स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रक का टायर बदलते वक्त जोरदार विस्फोट हो गया. दरअसल, ट्रक की स्टपनी लगाते समय टायर फट गया और जोरदार धमाके के साथ चालक दूसरे ट्रक पर जाकर गिरा. साथ ही इस हादसे में ट्रक चालक की दोनों जांघ फट गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

जानकारी के मुताबिक विनोद शिवा गांव के ट्रांसपोर्टर राजवीर के पास पिछले 6 महीने से चालक की नौकरी कर रहा था. जब वो शाम को रिफाइनरी से ट्रक लोड करके ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचा. वहां उसे नया टायर बदलकर स्टपनी हटानी थी. विनोद ने स्टपनी हटाकर नया टायर लगा दिया. इसके बाद वो स्टपनी को ट्रक में टांगने लगा. जैसे ही उसने स्टपनी उठाई, धमाके के साथ टायर फट गया.

पानीपत में ट्रक का टायर बदलते वक्त जोरदार धमाका

ये भी पढ़िए: करनाल में किसानों ने बसताड़ा टोल को 3 दिन के लिए फ्री कराया

धुंआ हटने के बाद जब लोगों ने देखा तो विनोद की दोनों जांघे फटी हुई थी और वो बेसुध पड़ा हुआ था. लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी. पुलिस चालक को सामान्य अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल विनोद के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.