पानीपत: हरियाणा के पानीपत में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. इस वजह से आए चोरी की वारदात सामने आ रही है. बीती रात भी एक ऐसा ही मामला सामने आया जहां चोरों ने वेस्ट के (Thieves stole goods From West Godown) गोदाम को तीसरी बार अपना निशाना बनाया. चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. फुटेज में चोर साफ-साफ नजर आ रहे हैं. चोरी का पता लगने के बाद गोदाम मालिक द्वारा पुलिस को सूचित किया गया.
मामले की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की. गोदाम मालिक ने बताया कि बीती रात वह ठीक-ठाक गोदाम बंद करके गए थे. जब सुबह गोदाम पर आए तो उन्हें अपने गोदाम से लगभग एक लाख रुपए का सामान चोरी हुआ मिला. जब सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो उसमें चोर चोरी करते हुए साफ नजर आए.
बता दें कि इन चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि इन्हें पुलिस का कोई भी डर इन के जेहन में नहीं है. चोर 20 दिन के अंदर एक ही गोदाम को इन्होंने तीन बार अपना निशाना बनाया है पर पुलिस के हाथ आज भी खाली के खाली ही है. अबकी बार चोरी करते समय पहले चोरों ने सीसीटीवी कैमरे को बंद किया पर पूरे सीसीटीवी कैमरे बंद करने में वह नाकाम रहे और अबकी बार फिर कैमरा में कैद हो गए. जब सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो उसमें चोरी चोरी करते हुए साफ नजर आए.
ये भी पढ़ें पानीपत के मॉडल टाउन में चोरों ने मकान में लगाई सेंध, सीसीटीवी में कैद वारदात