ETV Bharat / state

Students Hair Cut In Panipat: सरकारी स्कूल में हीरोपंती पड़ी महंगी, टीचर्स ने लंबे बाल रखने वाले 30 छात्रों का करवाया मुंडन - पानीपत स्कूल न्यूज

Students Hair Cut In Panipat: पानीपत में प्रिंसिपल ने लंबे बाल वाले छात्रों का मुंडन करवाया है. छात्रों को पहले ही कहा गया था कि बालों को काट कर स्कूल आए. लेकिन छात्र टीचरों की बात नहीं मान रहे थे.

Students Hair Cut In Panipat
स्कूल में छात्रों का हेयर कट
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 29, 2023, 7:58 PM IST

पानीपत: हरियाणा के जिला पानीपत में मतलौडा खंड के एक गांव के सरकारी स्कूल में लंबे बाल रखने पर प्रिंसिपल ने 10वीं, 11वीं व 12वीं कक्षा के लगभग 30 छात्रों का मुंडन करवा दिया. कई छात्रों के बाल बहुत छोटे करवा दिए. स्कूल प्रिंसिपल रेणु ने बताया कि बच्चे लंबे बाल रखते थे. उनके सिर में जुएं भी पड़ गई थी और स्कूल का अनुशासन भी खराब हो रहा था. इन्हें छोटे बाल रखने को कहा गया था. कुछ बच्चे फिर भी अनुशासन में नहीं आ रहे थे.

ये भी पढ़ें: Sonipat Railway Station Accident: ट्रेन में चढ़ते समय दिल्ली यूनिवर्सिटी का छात्रा का पैर फिसला, मौके पर दर्दनाक मौत

उन्होंने बताया कि अभिभावकों को इस बारे में सूचित किया गया था. लगातार बिगड़ते अनुशासन को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. बच्चों के माता-पिता ने भी अध्यापकों के इस कदम को सराहनीय बताया है. स्कूल के एक टीचर ने बताया कि 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले ज्यादातर छात्र लंबे बाल रखते थे. तरह-तरह का हेयर स्टाइल बनाकर आते थे. इससे स्कूल का अनुशासन खराब होने लगा था. क्लास में उन्हें 10 दिन में छोटे बाल करने को कहा गया था.

हालांकि कुछ बच्चों ने अध्यापकों के समझाने के बाद बाल कटवा लिए थे. लेकिन कुछ बच्चे समझाने के बावजूद भी नहीं मान रहे थे. इसलिए स्कूल में ही बार्बर को बुलाकर लगभग 30 बच्चों का मुंडन करा दिया गया. वहीं,स्कूल टीचर्स का कहना है कि विद्यालय में किसी भी सूरत में अनुशासन नहीं बिगड़ने दिया जाएगा. इसके लिए हर कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. जोकि बच्चों के वर्तमान और भविष्य के लिए लाभकारी होगा.

ये भी पढ़ें: Panipat Crime News: सरकारी अस्पताल के बाथरूम में नवजात को फेंककर फरार हुई बेरहम मां, CCTV में महिला समेत तीन संदिग्ध कैद

पानीपत: हरियाणा के जिला पानीपत में मतलौडा खंड के एक गांव के सरकारी स्कूल में लंबे बाल रखने पर प्रिंसिपल ने 10वीं, 11वीं व 12वीं कक्षा के लगभग 30 छात्रों का मुंडन करवा दिया. कई छात्रों के बाल बहुत छोटे करवा दिए. स्कूल प्रिंसिपल रेणु ने बताया कि बच्चे लंबे बाल रखते थे. उनके सिर में जुएं भी पड़ गई थी और स्कूल का अनुशासन भी खराब हो रहा था. इन्हें छोटे बाल रखने को कहा गया था. कुछ बच्चे फिर भी अनुशासन में नहीं आ रहे थे.

ये भी पढ़ें: Sonipat Railway Station Accident: ट्रेन में चढ़ते समय दिल्ली यूनिवर्सिटी का छात्रा का पैर फिसला, मौके पर दर्दनाक मौत

उन्होंने बताया कि अभिभावकों को इस बारे में सूचित किया गया था. लगातार बिगड़ते अनुशासन को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. बच्चों के माता-पिता ने भी अध्यापकों के इस कदम को सराहनीय बताया है. स्कूल के एक टीचर ने बताया कि 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले ज्यादातर छात्र लंबे बाल रखते थे. तरह-तरह का हेयर स्टाइल बनाकर आते थे. इससे स्कूल का अनुशासन खराब होने लगा था. क्लास में उन्हें 10 दिन में छोटे बाल करने को कहा गया था.

हालांकि कुछ बच्चों ने अध्यापकों के समझाने के बाद बाल कटवा लिए थे. लेकिन कुछ बच्चे समझाने के बावजूद भी नहीं मान रहे थे. इसलिए स्कूल में ही बार्बर को बुलाकर लगभग 30 बच्चों का मुंडन करा दिया गया. वहीं,स्कूल टीचर्स का कहना है कि विद्यालय में किसी भी सूरत में अनुशासन नहीं बिगड़ने दिया जाएगा. इसके लिए हर कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. जोकि बच्चों के वर्तमान और भविष्य के लिए लाभकारी होगा.

ये भी पढ़ें: Panipat Crime News: सरकारी अस्पताल के बाथरूम में नवजात को फेंककर फरार हुई बेरहम मां, CCTV में महिला समेत तीन संदिग्ध कैद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.