ETV Bharat / state

Student Beaten in Rohtak: स्कूल में सिगरेट लाने के शक में 9वीं के छात्र की बेरहमी से पिटाई, प्रिंसिपल और टीचर पर FIR दर्ज - Rohtak Latest News

Student Thrashed In Rohtak: रोहतक में टीचर द्वारा एक छात्र की पिटाई करने का मामला सामने आया है. छात्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि शिक्षक को उसके ऊपर सिगरेट पीने का शक हुआ था. जिसके कारण टीचरों ने उसकी जमकर पिटाई की. छात्र अस्पताल में भर्ती है.

student thrashed in Rohtak
रोहतक में छात्र की पिटाई
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 31, 2023, 8:28 PM IST

छात्र का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

रोहतक: हरियाणा के जिला रोहतक में चमारिया रोड स्थित एक निजी स्कूल में अध्यापक द्वारा 9वीं के छात्र की पिटाई करने का मामला सामने आया है. पिटाई के बाद छात्र को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. पीड़ित छात्र और उसके परिजनों का आरोप है कि बेवजह उसे बेरहमी से स्कूल में प्रिंसिपल और PTI अध्यापक ने पीटा. परिजनों ने बताया कि छात्र को इस कदर पीटा गया है कि वो ठीक से उठ और बैठ भी नहीं सकता.

ये भी पढ़ें: Rohtak Crime News: रोहतक में मिला 30 साल की महिला का शव, सिर और पैर में चोट के निशान

फिलहाल पीड़ित छात्र के घरवालों ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी है. यही नहीं परिजनों का ये भी कहना है कि स्कूल प्रशासन अब उन पर समझौते का भी दबाव बना रहा है. लेकिन वो चाहते हैं कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

student thrashed in Rohtak
पीड़ित छात्र के परिजनों ने एफआईआर दर्ज करा दी है.

छात्र ने बताया कि स्कूल में कुछ बच्चे सिगरेट पी रहे थे. उन्होंने अध्यापकों को बताया कि वो सिगरेट मैंने उनको दी है. जिसके बाद प्रिंसिपल ने छात्र को ऑफिस में बुलाया. जहां प्रिंसिपल ने छात्र की पिटाई करनी शुरू कर दी. छात्र ने बताया कि प्रिंसिपल ने उसे डंडे और लात घूंसों से पीटा. प्रिंसिपल के अलावा पीटीआई टीचर ने भी उसे बेरहमी से पीटा. छात्र का कहना है कि सिगरेट से उसका कोई लेना देना नहीं था. पीड़ित ने बताया कि उसने टीचर को बताया था कि सिगरेट उसने लाकर नहीं दी है.

ये भी पढ़ें: रोहतक में गदर-2 फिल्म देखती रही पुलिस और बदमाशों ने मचाया 'गदर', एक युवक की घर में घुसकर हत्या, बीच बाजार दो गुटों में खूनी झड़प

पीड़ित छात्र ने बताया कि टीचरों ने उसकी बात नहीं सुनी और बाद में उसे ही कहा गया कि तुझे सिगरेट लाने की हामी भरनी होगी. जिसके बाद मार के डर से पीड़ित ने सिगरेट लाने की हामी भर दी. लेकिन पीड़ित ने सारी बात घर पहुंचकर अपने परिजनों को बता दी. परिजनों ने छात्र को अस्पताल पहुंचाया. पीड़ित का कहना है कि उसे उठने-बैठने में भी तकलीफ हो रही है.

FIR lodged against school principal and PTI
स्कूल प्रिंसिपल और PTI पर FIR दर्ज किया गया है.

पीड़ित छात्र के परिजनों का कहना है कि वह तो बच्चों को स्कूल में पढ़ने के लिए भेजते हैं. लेकिन उन्हें नहीं पता था कि स्कूल में इस तरह के जल्लाद हैं. उन्होंने कहा कि बेटे की कोई गलती नहीं थी. फिर भी टीचरों ने उसकी बात नहीं सुनी और उसे प्रिंसिपल और पीटीआई दोनों ने खूब पीटा. परिजनों का कहना है कि स्कूल स्टाफ धमकी देकर समझौता करने का दबाव बना रहा है.

परिजनों ने अध्यापकों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है. परिजनों की मांग है कि जल्द से जल्द दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्हें पुलिस पर पूरा विश्वास है कि पुलिस कार्रवाई जरूर करेगी. सिविल अस्पताल के सीएमओ डॉ. पुष्पेंद्र ने कहा कि यह बच्चा उनके पास भर्ती हुआ है. प्रारंभिक जांच में अंदरूनी चोट का ज्यादा असर दिखाई दे रहा है.

ये भी पढ़ें: Rohtak Crime News: दो गुटों में चले लाठी-डंडे, फायरिंग में दो युवक घायल, सीसीटीवी में कैद वारदात

छात्र का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

रोहतक: हरियाणा के जिला रोहतक में चमारिया रोड स्थित एक निजी स्कूल में अध्यापक द्वारा 9वीं के छात्र की पिटाई करने का मामला सामने आया है. पिटाई के बाद छात्र को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. पीड़ित छात्र और उसके परिजनों का आरोप है कि बेवजह उसे बेरहमी से स्कूल में प्रिंसिपल और PTI अध्यापक ने पीटा. परिजनों ने बताया कि छात्र को इस कदर पीटा गया है कि वो ठीक से उठ और बैठ भी नहीं सकता.

ये भी पढ़ें: Rohtak Crime News: रोहतक में मिला 30 साल की महिला का शव, सिर और पैर में चोट के निशान

फिलहाल पीड़ित छात्र के घरवालों ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी है. यही नहीं परिजनों का ये भी कहना है कि स्कूल प्रशासन अब उन पर समझौते का भी दबाव बना रहा है. लेकिन वो चाहते हैं कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

student thrashed in Rohtak
पीड़ित छात्र के परिजनों ने एफआईआर दर्ज करा दी है.

छात्र ने बताया कि स्कूल में कुछ बच्चे सिगरेट पी रहे थे. उन्होंने अध्यापकों को बताया कि वो सिगरेट मैंने उनको दी है. जिसके बाद प्रिंसिपल ने छात्र को ऑफिस में बुलाया. जहां प्रिंसिपल ने छात्र की पिटाई करनी शुरू कर दी. छात्र ने बताया कि प्रिंसिपल ने उसे डंडे और लात घूंसों से पीटा. प्रिंसिपल के अलावा पीटीआई टीचर ने भी उसे बेरहमी से पीटा. छात्र का कहना है कि सिगरेट से उसका कोई लेना देना नहीं था. पीड़ित ने बताया कि उसने टीचर को बताया था कि सिगरेट उसने लाकर नहीं दी है.

ये भी पढ़ें: रोहतक में गदर-2 फिल्म देखती रही पुलिस और बदमाशों ने मचाया 'गदर', एक युवक की घर में घुसकर हत्या, बीच बाजार दो गुटों में खूनी झड़प

पीड़ित छात्र ने बताया कि टीचरों ने उसकी बात नहीं सुनी और बाद में उसे ही कहा गया कि तुझे सिगरेट लाने की हामी भरनी होगी. जिसके बाद मार के डर से पीड़ित ने सिगरेट लाने की हामी भर दी. लेकिन पीड़ित ने सारी बात घर पहुंचकर अपने परिजनों को बता दी. परिजनों ने छात्र को अस्पताल पहुंचाया. पीड़ित का कहना है कि उसे उठने-बैठने में भी तकलीफ हो रही है.

FIR lodged against school principal and PTI
स्कूल प्रिंसिपल और PTI पर FIR दर्ज किया गया है.

पीड़ित छात्र के परिजनों का कहना है कि वह तो बच्चों को स्कूल में पढ़ने के लिए भेजते हैं. लेकिन उन्हें नहीं पता था कि स्कूल में इस तरह के जल्लाद हैं. उन्होंने कहा कि बेटे की कोई गलती नहीं थी. फिर भी टीचरों ने उसकी बात नहीं सुनी और उसे प्रिंसिपल और पीटीआई दोनों ने खूब पीटा. परिजनों का कहना है कि स्कूल स्टाफ धमकी देकर समझौता करने का दबाव बना रहा है.

परिजनों ने अध्यापकों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है. परिजनों की मांग है कि जल्द से जल्द दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्हें पुलिस पर पूरा विश्वास है कि पुलिस कार्रवाई जरूर करेगी. सिविल अस्पताल के सीएमओ डॉ. पुष्पेंद्र ने कहा कि यह बच्चा उनके पास भर्ती हुआ है. प्रारंभिक जांच में अंदरूनी चोट का ज्यादा असर दिखाई दे रहा है.

ये भी पढ़ें: Rohtak Crime News: दो गुटों में चले लाठी-डंडे, फायरिंग में दो युवक घायल, सीसीटीवी में कैद वारदात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.