ETV Bharat / state

पानीपत में आग का तांडव! स्पिनिंग मिल में भयंकर आग से सारा सामान जलकर राख, 5 करोड़ का नुकसान - पानीपत में स्पिनिंग मिल में आग

पानीपत में भारत नगर (Panipat Bharat Nagar) की स्पिनिंग मिल में भीषण आग लगने से करोड़ों रुपयों का नुकसान बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि फायर ब्रिगेड के टाइम से ना पहुंचने के कारण मिल में भयंकर आग फैल गई और (Spinning Mill Fire in Panipat Bharat Nagar) चंद मिनटों में फैक्ट्री से धुंए के गुब्बार उठने लगे.

Spinning Mill Fire in Panipat Bharat Nagar
स्पिनिंग मिल में भीषण आग
author img

By

Published : Jan 17, 2023, 6:07 PM IST

पानीपत में स्पिनिंग मिल में भीषण आग

पानीपत: हरियाणा के पानीपत में भारत नगर की स्पिनिंग मिल में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई आग लगने से पूरी स्पिनिंग मिल जलकर खाक हो गई. संकरी गलियों के चलते मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियों को पहुंचने में बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के एरिया को खाली करा दिया है.

फैक्ट्री के मालिक मदन गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि लंच के समय डीजल मशीन से पार्किंग हुई और हल्की सी चिंगारी से मशीन के पास पड़ी रूई ने आग पकड़ ली. देखते ही देखते थोड़ी सी आग ने भीषण रूप धारण कर लिया फैक्ट्री में काम कर रहे लगभग 40 मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई फैक्ट्री में रखे गए आग बुझाने के सिलेंडर से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया.

Spinning Mill Fire in Panipat Bharat Nagar
धुएं का गुब्बार बनी स्पिनिंग मिल

वहीं, थोड़ी ही देर में आग ने पूरी मिल को घेर लिया. हादसे की सूचना दमकल विभाग को दी गई. एक घंटे का समय बीत जाने के बाद एक गाड़ी मौके पर पहुंची. जिसके बाद आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा हैं. लगातार फैक्ट्री में फैल रही आग के चलते आसपास का क्षेत्र भी खाली करा लिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार लगभग 5 करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: सोनीपत पिपली टोल पर किसानों का अनिश्चितकालीन धरना जारी, KMP को NH बनाने की कर रहे मांग

फैक्ट्री के मालिक ने आरोप लगाया है कि सूचना देने के करीब 1 घंटे बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी यहां नहीं पहुंची बहुत समय बीत जाने के बाद भंयकर आग लगने के बाद दमक विभाग की गाड़ियां वहां पहुंची. वो भी पानी खत्म होने के बाद वहां से चली गई जबकि आग ज्यों की त्यों ही है. फैक्ट्री मालिक ने कहा कि इंडस्ट्रियल एरिया होने के बाद भी विभाग की तरफ से कोई भी दमकल विभाग के इंतजाम नहीं किये गये हैं.

ये भी पढ़ें: Cyber Fraud in Faridabad: साइबर क्राइम गिरोह का भंडाफोड़, लोगों को ऐसे चूना लगाते थे फ्रॉड

पानीपत में स्पिनिंग मिल में भीषण आग

पानीपत: हरियाणा के पानीपत में भारत नगर की स्पिनिंग मिल में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई आग लगने से पूरी स्पिनिंग मिल जलकर खाक हो गई. संकरी गलियों के चलते मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियों को पहुंचने में बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के एरिया को खाली करा दिया है.

फैक्ट्री के मालिक मदन गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि लंच के समय डीजल मशीन से पार्किंग हुई और हल्की सी चिंगारी से मशीन के पास पड़ी रूई ने आग पकड़ ली. देखते ही देखते थोड़ी सी आग ने भीषण रूप धारण कर लिया फैक्ट्री में काम कर रहे लगभग 40 मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई फैक्ट्री में रखे गए आग बुझाने के सिलेंडर से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया.

Spinning Mill Fire in Panipat Bharat Nagar
धुएं का गुब्बार बनी स्पिनिंग मिल

वहीं, थोड़ी ही देर में आग ने पूरी मिल को घेर लिया. हादसे की सूचना दमकल विभाग को दी गई. एक घंटे का समय बीत जाने के बाद एक गाड़ी मौके पर पहुंची. जिसके बाद आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा हैं. लगातार फैक्ट्री में फैल रही आग के चलते आसपास का क्षेत्र भी खाली करा लिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार लगभग 5 करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: सोनीपत पिपली टोल पर किसानों का अनिश्चितकालीन धरना जारी, KMP को NH बनाने की कर रहे मांग

फैक्ट्री के मालिक ने आरोप लगाया है कि सूचना देने के करीब 1 घंटे बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी यहां नहीं पहुंची बहुत समय बीत जाने के बाद भंयकर आग लगने के बाद दमक विभाग की गाड़ियां वहां पहुंची. वो भी पानी खत्म होने के बाद वहां से चली गई जबकि आग ज्यों की त्यों ही है. फैक्ट्री मालिक ने कहा कि इंडस्ट्रियल एरिया होने के बाद भी विभाग की तरफ से कोई भी दमकल विभाग के इंतजाम नहीं किये गये हैं.

ये भी पढ़ें: Cyber Fraud in Faridabad: साइबर क्राइम गिरोह का भंडाफोड़, लोगों को ऐसे चूना लगाते थे फ्रॉड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.