पानीपत: कोरोना वायरस और ऑक्सीजन की कमी की वजह से हालात इस कदर बिगड़ चुके हैं कि प्राइवेट अस्पतालों को ऑक्सीजन नहीं मिल रही है. पानीपत में भी निजी एंबुलेंस चालकों को ऑक्सीजन के सिलेंडर नहीं मिल रहे हैं. इस वजह से एंबुलेंस चालकों ने एंबुलेंस को खड़ा कर दिया है.
एंबुलेंस चालकों ने कहा कि वो तीन दिनों से अपनी एंबुलेंस लेकर खड़े हैं, लेकिन ऑक्सीजन मिल नहीं रही है और अगर मिल भी रही है तो ज्यादा दामों में. ऐसे में वो मरीजों को एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट नहीं कर पा रहे हैं.
ये भी पढ़िए: हरियाणा सरकार ने नियुक्त किए जिला ऑक्सीजन नोडल अधिकारी, जानें अपने जिले के अधिकारी का नाम और फोन नंबर
बता दें कि पानीपत में पिछले तीन दिन से आठ एंबुलेंस सिविल अस्पताल परिसर में खड़ी हैं. इस समय मरीजों को रोहतक पीजीआइ, मेडिकल कॉलेज रेफर किया जा रहा है. इसके अलावा मरीज निजी अस्पताल भी जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के पास चार एंबुलेंस गर्भवतियों के लिए हैं. तीन से इमरजेंसी सेवाएं होती हैं और आठ एंबुलेंस अन्य रोगियों के लिए हैं, जो इस समय नाकाफी हैं.