पानीपत: लॉकडाउन के चलते जहां पूरा राष्ट्र अपने घरों में कैद है. वहीं पानीपत पुलिस की ओर से एक अनोखी पहल देखने को मिली. पानीपत के बापौली क्षेत्र के बिहोली गांव में पुलिसकर्मियों की ओर से राशन वितरित किया गया. खास बात ये थी कि पुलिसकर्मियों ने अपने खर्च पर ये राशन ग्रामीण लोगों को दिया, ताकि इस मुश्किल घड़ी में वो दो वक्त का खाना जुटा सकें.
पानीपत के बापौली थाना में तैनात एसएचओ अनिल कुमार ने अपनी जेब से खर्च करके राशन लिया और राशन अपनी टीम के साथ पीसीआर में रखकर बिहोली गांव के पास रहने वाले गरीब लोगों को दिया. अनिल कुमार ने कहा कि इस मुश्किल वक्त में हम सभी को साथ रहकर लड़ना है. अगर ये 21 दिन हम घर में रह गए तो हम कोरोना से लड़ाई जीत जाएंगे.
ये भी पढ़िए: COVID-19: CS केशनी आनंद अरोड़ा की अध्यक्षता में संकट समन्वय समिति की बैठक
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा आज 27 मार्च के शाम चार बजे तक जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 724 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है और 67 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.