पानीपत: गणतंत्र दिवस पर होने वाली ट्रैक्टर परेड को लेकर किसानों में भारी उत्साह है. शनिवार से लगातार ट्रैक्टरों का काफिला दिल्ली कूच कर रहा है और अब किसानों के समर्थन में सामाजिक संगठन भी आगे आने लगे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को देवा फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष साध्वी देवा ठाकुर पानीपत के टोल प्लाजा पर धरने पर बैठे किसानों को समर्थन देने के लिए पहुंची.
ये भी पढ़ें: ट्रैक्टर परेड से पहले भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने की किसानों से ये अपील
पानीपत टोल प्लाजा पर किसानों के धरने में पहुंची साध्वी देवा ठाकुर ने कहा कि पूरे देश की आज तनावपूर्ण माहौल हो चुका है. उन्होंने कहा कि ये बहुत ही दुखदाई है कि आज देश का अन्नदाता सड़कों पर अपने हक के लिए लड़ाई लड़ रहा है और सरकार उन्हें अनदेखा कर रही है. उन्होंने कहा कि आज हर घर से भगत सिंह पैदा हो रहे हैं और देश में क्रांति आ रही है.
साध्वी देवा ठाकुर ने कहा कि ये आंदोलन एक साधारण आंदोलन नहीं है, ये जन क्रांति आंदोलन है जिससे भविष्य में देश में एक बड़े बदलाव की आशंका है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों के ट्रैक्टर सिर्फ खेत में चलने के लिए नहीं है. ये ट्रैक्टर अब दिल्ली की सड़कों पर दौड़ेंगे ओर परेड में शामिल होंगे.
साध्वी देवा ठाकुर ने किसानों का समर्थन करते हुए 26 जनवरी को किसानों की परेड में ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल होने की अपील की और किसानों को समर्थन देने की बात कही.