ETV Bharat / state

समालखा नगरपालिका चुनाव: चेयरमैन पद उम्मीदवार को लेकर RTI एक्टिविस्ट का बीजेपी पर गंभीर आरोप - अशोक कुच्छल बीजेपी चेयरमैन उम्मीदवार

समालखा नगरपालिका चुनाव में चेयरमैन पद के लिए भाजपा ने अशोक कुच्छल को टिकट देकर अपना उम्मीदवार (bjp chairman candidate samalkha municipal election) बनाया है. आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने इस मामले में बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

samalkha municipal election
samalkha municipal election
author img

By

Published : Jun 6, 2022, 2:31 PM IST

Updated : Jun 6, 2022, 7:20 PM IST

पानीपत: आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने बीजेपी पर समलाखा में नगर पालिका चुनाव (samalkha municipal election) को लेकर निशाना साधा है. पीपी कपूर ने प्रदेश भाजपा समेत एमपी संजय भाटिया व भाजपा जिला प्रधान अर्चना गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाया है. पीपी कपूर ने आरटीआई का हवाला देते हुए कहा कि समालखा नगरपालिका चुनाव में चेयरमैन पद के लिए भाजपा ने जिस अशोक कुच्छल को टिकट देकर उम्मीदवार बनाया है. उसपर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

पीपी कपूर ने कहा कि 6 नवंबर 2017 को 20 लाख रुपये की फिरौती और ब्लैकमेलिंग करते हुए समालखा पुलिस ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. पीपी कपूर के मुताबिक कुच्छल करीब सवा साल तक जेल की सलाखों के पीछे रहा. जिसके बाद वो हाई कोर्ट के आदेश पर जमानत लेकर जेल से बाहर निकल पाया. अदालत में विचाराधीन इस केस में दोषी साबित होने पर भाजपाई उम्मीदवार अशोक कुच्छल को किसी भी वक्त आजीवन कारावास अथवा 10 वर्ष तक की सजा हो सकती है.

पीपी कपूर ने आरोप लगाते हुए कहा कि पहले भी वर्ष 2016 में इसी अशोक कुच्छल (bjp chairman candidate samalkha municipal election) ने करीब तीन करोड़ रुपये के काले धन से नगर पार्षदों को खरीद कर धनबल से चेयरमैन बना था. उन्होंने कहा कि इस बड़े व गंभीर खुलासे से भाजपा की इमानदारी व साफ छवि के दावों का भंडाफोड़ हो चुका है. संघर्ष मोर्चा मांग करता है कि इस दागी उम्मीदवार को तत्काल पार्टी से निष्कासित कर समालखा की जनता से प्रदेश भाजपा व सांसद संजय भाटिया को माफी मांगनी चाहिए.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

पानीपत: आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने बीजेपी पर समलाखा में नगर पालिका चुनाव (samalkha municipal election) को लेकर निशाना साधा है. पीपी कपूर ने प्रदेश भाजपा समेत एमपी संजय भाटिया व भाजपा जिला प्रधान अर्चना गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाया है. पीपी कपूर ने आरटीआई का हवाला देते हुए कहा कि समालखा नगरपालिका चुनाव में चेयरमैन पद के लिए भाजपा ने जिस अशोक कुच्छल को टिकट देकर उम्मीदवार बनाया है. उसपर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

पीपी कपूर ने कहा कि 6 नवंबर 2017 को 20 लाख रुपये की फिरौती और ब्लैकमेलिंग करते हुए समालखा पुलिस ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. पीपी कपूर के मुताबिक कुच्छल करीब सवा साल तक जेल की सलाखों के पीछे रहा. जिसके बाद वो हाई कोर्ट के आदेश पर जमानत लेकर जेल से बाहर निकल पाया. अदालत में विचाराधीन इस केस में दोषी साबित होने पर भाजपाई उम्मीदवार अशोक कुच्छल को किसी भी वक्त आजीवन कारावास अथवा 10 वर्ष तक की सजा हो सकती है.

पीपी कपूर ने आरोप लगाते हुए कहा कि पहले भी वर्ष 2016 में इसी अशोक कुच्छल (bjp chairman candidate samalkha municipal election) ने करीब तीन करोड़ रुपये के काले धन से नगर पार्षदों को खरीद कर धनबल से चेयरमैन बना था. उन्होंने कहा कि इस बड़े व गंभीर खुलासे से भाजपा की इमानदारी व साफ छवि के दावों का भंडाफोड़ हो चुका है. संघर्ष मोर्चा मांग करता है कि इस दागी उम्मीदवार को तत्काल पार्टी से निष्कासित कर समालखा की जनता से प्रदेश भाजपा व सांसद संजय भाटिया को माफी मांगनी चाहिए.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Jun 6, 2022, 7:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.