पानीपत: उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड और बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन कर टूट रही है. पानीपत के समालखा खंड के मछरौली गांव में बारिश के कारण देर रात कच्चे मकान की छत गिर गई. गनीमत रही कि कमरे में सो रहे दो पोते और दादी बच गई. अब परिवार पड़ोसियों के घर रहने को मजबूर है, जबकि मकान का दूसरा कमरा भी गिरने की कगार पर है.
भरभरा कर गिरी मकान की छत
दरअसल, मछरौली गांव के मुकेश कुमार का 2 कमरों का कच्चा मकान था. मुकेश ने बताया कि सोमवार को रात उसके दो बेटे और मां कमरे में सोए हुए थे. तभी लगातार हो रही बारिश के कारण मकान की छत भरभरा कर गिर गई. बच्चों की चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर वो बाहर निकला और बच्चों और मां को घर से निकाला. गनीमत रही कि तीनों को सुरक्षित निकाल लिया गया.
ये भी पढ़िए: अंबाला में बारिश से आमजन परेशान तो किसान खुश, गेहूं की फसलों को रहा फायदा
परिवार पर मुसीबत बनकर बरसी बारिश
वहीं मकान मालिक मुकेश की मां कमला ने बताया कि बच्चों की मां नहीं है. वो उसी के पास रहते हैं और उसका एक ही बेटा कमाने वाला है, जो पैरों से दिव्यांग है. उन पर ये बारिश मुसीबत बनकर बरसी है. साथ ही उन्होंने सरकार से मदद की भी गुहार लगाई.