पानीपत: लुटेरों ने एक बार फिर जीटी रोड सेक्टर 29 और सिवाह के जीटी रोड पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार साजन मुंबई से अपने जीजा इम्तियाज के पास काम की तलाश में आ रहा था.
वहीं देर रात वह बस से सिवाह के पास जीटी रोड पर उतर गया व पैदल लोहे का पुल क्रॉस करने के लिए पुल पर चढ़ने लगा. लोहे के पुल के बीचों-बीच दो लुटेरों ने उसे घेर लिया और उसके साथ छीनाझपटी करने लगे.
विरोध करने पर उन्होंने उसके पेट के नीचे तेज धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमला करने के बाद लुटेरों ने साजन से उसका बैग, मोबाइल फोन व पर्स छीनकर फरार हो गए. साजन ने बताया कि उसके पर्स में लगभग 5000 रुपये कैश थे. कई जरूरी कागजात भी पर्स में रखे हुए थे. वारदात के बाद उसने अपने जीजा इम्तियाज को मामले की सूचना दी.
ये भी पढ़े: रुपये छीनने के मामले में हिसार कोर्ट ने दोषी को सुनाई 5 साल कैद की सजा
उसके बाद इम्तियाज उसे लेकर सामान्य अस्पताल पहुंचा व उसे इलाज के लिए भर्ती कराया. इम्तियाज सेक्टर 29 में पिटलूम पर काम करता है. उसने अपने साले साजन को पानीपत में काम दिलाने के लिए उसे मुंबई से पानीपत बुलाया था.
पानीपत आते ही उसके साथ यह वारदात हो गई. फिलहाल साजन का उपचार पानीपत के सामान्य अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों लुटेरों की छानबीन कर रही है.