पानीपत: सोमवार को नेशनल हाईवे 1 पर सड़क हादसा (road accident on national highway 1) हो गया. 70 माइल स्टोन ढाबा के पास खड़ी कार को ट्रक ने टक्कर मार दी. पानीपत में सड़क हादसा सुबह के वक्त हुआ. जिसमें दो की मौत हो गई, जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. खबर है कि कार मालिक ड्राइवर और महिला, तीनों दिल्ली में शादी समारोह से वापस अपने शहर सफीदो लौट रहे थे.
रास्ते में एक ट्रक ने उनकी कार को साइड मार दी. जिसके बाद दोनों ने कार को साइड में लगाया और उसे चेक करने लगे. तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार दूसरे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. पानीपत सड़क हादसे में कार में बैठी महिला घायल हो गई. कार को टक्कर मारते हुए ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवाया. वहीं घायल महिला का सामान्य अस्पताल में उपचार चल रहा है.
ये भी पढ़ें- पानीपत में स्पिनिंग मिल में लगी भीषण आग, दमकल की दर्जन भर गाड़ियां मौके पर
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP