पानीपत: जिले की सड़कों पर आवारा पशुओं की लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसके चलते आए दिन कोई ना कोई बड़ा हादसा हो रहा है. ताजा मामला पानीपत की रिफाइनरी रोड पर पड़ने वाले ददलाना गांव का है, जहां बाइक से जा रहे दो युवाओं को आवारा सांड ने उठाकर पटक दिया. जिसके कारण 18 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरा गंभीर रूप से घायल है.
घायल युवक को पानीपत के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से नेपाल के रहने वाले अजय और शिवा अपनी बाइक पर सवार होकर गांव बेगमपुर से ददलाना की ओर आ रहे थे. रास्ते में सड़क पर सांड ने उन्हें टक्कर में मार दी. टक्कर लगने के बाद अजय काफी ऊपर उछलकर नीचे गिरा. सड़क पर सिर लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
इस हादसे में दूसरा युवक शिवा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल शिवा ने बताया कि वो और उसका दोस्त शिवा गांव बेगमपुर के मुर्गी फार्म में काम करते हैं. बरसात के बाद वो अपने मुर्गी फार्म पर बैठे थे. उनका मन समोसा खाने का हुआ. जिसके बाद वो बाइक से समोसा खाने के लिए ददलाना गांव की ओर जा रहे थे. इसी बीच सड़क पर उनकी बाइक को सांड ने टक्कर मार दी. आसपास के लोगों ने सांड को किसी तरह भगाया. लोगों ने उठाया तो अजय की मौत हो चुकी थी. फिलहाल पुलिस ने अजय के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवाया है.
ये भी पढ़ें- सड़क किनारे खड़ी महिला और दो भाइयों के लिए काल बानी ओवरस्पीड गाड़ी, हादसे में तीनों की मौत