पानीपत: शुक्रवार को हरियाणा जिले के पानीपत में सड़क हादसा हो गया. खबर है कि पुलिस लाइन के पास कैंटर चालक ने बाइक सवार को साइड मार दी. इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कैंटर की टक्कर लगते ही बाइक सवार सड़क पर जा गिरा. गर्दन टूटने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और इसकी सूचना पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से युवक को पानीपत सिविल अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया. मृतक के भाई अमित ने बताया कि वो जींद जिले के सफीदों के खेड़ा खेमावती गांव के निवासी हैं. शुक्रवार सुबह उसका छोटा भाई बिट्टू (26 साल) सोनीपत के गन्नौर के गांव धतौली में अपनी ससुराल जा रहा था.
अमित के मुताबिक बिट्टू 2 महीने पहले ही पिता बना था. डिलीवरी के सवा महीने बाद उसकी पत्नी ज्योति अपने मायके गई हुई थी. जिसे लेने के लिए बिट्टू बाइक पर सवार होकर जा रहा था. जब वो पानीपत में जीटी रोड पर पुलिस लाइन के पास पहुंचा, तो पीछे से आ रहे कैंटर नंबर ने उसकी बाइक को साइड मार दी. इसके बाद कैंटर चालक कैंटर समेत मौके से फरार हो गया. आनन फानन में राहगीरों ने पुलिस की मदद से बिट्टू को अस्पताल पहुंचाया.
ये भी पढ़ें- पानीपत में बारिश का कहर: झुग्गी में सो रहे परिवार पर गिरी दीवार, दो की मौत, चार घायल
डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने बताया कि सड़क पर युवक सिर के बल गिरा. जिससे उसकी गर्दन टूटने से मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है और कैंटर चालक की तलाश शुरू कर दी है. जांच अधिकारी के मुताबिक आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. कैंटर चालक को पकड़ने के लिए टीम का गठन कर दिया गया है.