ETV Bharat / state

खुशखबरी: 45 मिनट में पानीपत से दिल्ली का सफर होगा पूरा, सरकार ने बनाया ये प्लान - सराय कालेखां

रैपिड रेल कॉरिडोर प्रोजेक्ट का काम पानीपत में शुरू होने जा रहा है. नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन जमीन का सर्वे करवाने जा रहा है. रैपिड ट्रेन हाईवे के साथ वाली जगह से चलाने की तैयारी की गई है.

खुशखबरी: 45 मिनट में पानीपत से दिल्ली का सफर होगा पूरा, सरकार ने बनाया ये प्लान
author img

By

Published : Jul 1, 2019, 11:14 PM IST

पानीपत: दिल्ली से पानीपत पहुंचने में पहले 2 से 3 घंटे का वक्त लगता था, लेकिन अब इसे 45 मिनट में पूरा कर लिया जाएगा. जी हां, ये सपना जल्द पूरा होने वाला है.

क्लिक कर देखें वीडियो

पानीपत में चलेगी रैपिड मैट्रो
सराय काले खा से चल रही रैपिड मैट्रो का अब अंतिम स्टेशन पानीपत होगा. इसकी जानकारी खुद जिला योजना अधिकारी सुनैना ने दी है. उन्होंने बताया कि रैपिड मेट्रो के लिए पट्टी कल्याण से लेकर भैस्वाल तक 29 किलोमीटर तक की जमीन ली जाएगी. भैस्वाल में लगभग 29 एकड़ में इसका डिपो भी बनेगा.

रैपिड रेल कॉरिडोर प्रोजेक्ट के तहत दौड़ेगी मेट्रो
रैपिड रेल कॉरिडोर प्रोजेक्ट का काम पानीपत में शुरू होने जा रहा है. नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन जमीन का सर्वे करवाने जा रहा है. रैपिड ट्रेन हाईवे के साथ वाली जगह से चलाने की तैयारी की गई है. यह हरियाणा की सीमा में पूरी तरह पिलर पर बने पुल के ऊपर से पानीपत पहुंचेगी. पानीपत में इसके 4 से 5 स्टेशन बनाए जाएंगें.

2013 में हो गई थी स्वागत
रैपिड ट्रेन चलाने की घोषणा 2013 में ही हो गई थी. जिसके बाद पिछले साल जून में नई दिल्ली में हुई एनसीआर प्लानिंग बोर्ड की 36वीं बैठक में प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिली.

रैपिड मेट्रो में आएगी इतनी लागत
कॉरिडोर एनसीआर से जुड़े 72 हजार करोड़ रुपए के आरआरटीएस का एक हिस्सा है. हरियाणा सरकार को इसके तहत 2129 करोड़ रुपए देने होंगे.

क्या होगा मेट्रो का मैप ?

  • प्लान के तहत सराय कालेखां से चलेगी ट्रेन
  • आरपी से कश्मीरी गेट तक होगा अंडर ग्रांड कॉरिडोर
  • बुरानी स्टेशन, मुकरबा चौक, कुंडली पर बनेगा स्टेशन
  • केएमपी रोड के पास राजीव गांधी एजुकेशन सिटी के सामने बनेगा स्टेशन
  • मुरथल गन्नौर में पूर्व-पश्चिम दोनों तरफ होंगे स्टेशन
  • हसनपुर के पास बनेगा डिपो
  • समालखा में पावटी रोड पर, पानीपत में एनएफएल के पास हरिद्वार बाइपास पर होंगे स्टेशन
  • मिनी सचिवालय के सामने बनेगा स्टेशन
  • बरसत रोड से होते हुए भैंसवाल के पास बनेगा अंतिम डीपो

पानीपत में मेट्रो आने से सबसे ज्यादा फायदा उन लोगों को होगा जो हर रोज बस से दिल्ली का सफर करते हैं. वो अब इस सफर को 45 मिनट में पूरा कर सकेंगे. साथ ही दिल्ली एयरपोर्ट या फिर दूसरे किसी काम से दिल्ली जाने वाले लोगों को भी काफी राहत मिलेगी.

पानीपत: दिल्ली से पानीपत पहुंचने में पहले 2 से 3 घंटे का वक्त लगता था, लेकिन अब इसे 45 मिनट में पूरा कर लिया जाएगा. जी हां, ये सपना जल्द पूरा होने वाला है.

क्लिक कर देखें वीडियो

पानीपत में चलेगी रैपिड मैट्रो
सराय काले खा से चल रही रैपिड मैट्रो का अब अंतिम स्टेशन पानीपत होगा. इसकी जानकारी खुद जिला योजना अधिकारी सुनैना ने दी है. उन्होंने बताया कि रैपिड मेट्रो के लिए पट्टी कल्याण से लेकर भैस्वाल तक 29 किलोमीटर तक की जमीन ली जाएगी. भैस्वाल में लगभग 29 एकड़ में इसका डिपो भी बनेगा.

रैपिड रेल कॉरिडोर प्रोजेक्ट के तहत दौड़ेगी मेट्रो
रैपिड रेल कॉरिडोर प्रोजेक्ट का काम पानीपत में शुरू होने जा रहा है. नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन जमीन का सर्वे करवाने जा रहा है. रैपिड ट्रेन हाईवे के साथ वाली जगह से चलाने की तैयारी की गई है. यह हरियाणा की सीमा में पूरी तरह पिलर पर बने पुल के ऊपर से पानीपत पहुंचेगी. पानीपत में इसके 4 से 5 स्टेशन बनाए जाएंगें.

2013 में हो गई थी स्वागत
रैपिड ट्रेन चलाने की घोषणा 2013 में ही हो गई थी. जिसके बाद पिछले साल जून में नई दिल्ली में हुई एनसीआर प्लानिंग बोर्ड की 36वीं बैठक में प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिली.

रैपिड मेट्रो में आएगी इतनी लागत
कॉरिडोर एनसीआर से जुड़े 72 हजार करोड़ रुपए के आरआरटीएस का एक हिस्सा है. हरियाणा सरकार को इसके तहत 2129 करोड़ रुपए देने होंगे.

क्या होगा मेट्रो का मैप ?

  • प्लान के तहत सराय कालेखां से चलेगी ट्रेन
  • आरपी से कश्मीरी गेट तक होगा अंडर ग्रांड कॉरिडोर
  • बुरानी स्टेशन, मुकरबा चौक, कुंडली पर बनेगा स्टेशन
  • केएमपी रोड के पास राजीव गांधी एजुकेशन सिटी के सामने बनेगा स्टेशन
  • मुरथल गन्नौर में पूर्व-पश्चिम दोनों तरफ होंगे स्टेशन
  • हसनपुर के पास बनेगा डिपो
  • समालखा में पावटी रोड पर, पानीपत में एनएफएल के पास हरिद्वार बाइपास पर होंगे स्टेशन
  • मिनी सचिवालय के सामने बनेगा स्टेशन
  • बरसत रोड से होते हुए भैंसवाल के पास बनेगा अंतिम डीपो

पानीपत में मेट्रो आने से सबसे ज्यादा फायदा उन लोगों को होगा जो हर रोज बस से दिल्ली का सफर करते हैं. वो अब इस सफर को 45 मिनट में पूरा कर सकेंगे. साथ ही दिल्ली एयरपोर्ट या फिर दूसरे किसी काम से दिल्ली जाने वाले लोगों को भी काफी राहत मिलेगी.

Intro:
एंकर -एक बड़ी खुशखबरी है। अब दिल्ली से पानीपत का रास्ता केवल 45 मिनट में तय करवाने वाले प्रस्तावित रैपिड रेल कॉरिडोर प्रोजेक्ट का काम शुरू होने जा रहा है। नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन जमीन का सर्वे करवाने जा रहा है। रैपिड ट्रेन हाईवे के साथ वाली जगह से चलाने की तैयारी की गई है। यह हरियाणा की सीमा में पूरी तरह पिलर पर बने पुल के ऊपर से पानीपत पहुंचेगी।इससे पानीपत से दिल्ली तक का सफर केवल 45 मिनट में पूरा हो जाएगा। पानीपत में इसके 4 से 5 स्टेशन बनाए जाएंगें, वहीं भैंसवाल में इसका डिपो बनेगा जो 1 25 एकड़ में तैयार किया जाएगा। रैपिड ट्रेन चलाने की घोषणा वर्ष 2013 में ही हो गई थी हरियाणा सरकार को 2129 करोड़ रुपए देने होंगे।


Body:वीओ -दिल्ली-पानीपत लगभग 90 किमी तक रैपिड मैट्रो लोगो की खुशियाँ व् सपने को पुरे होने जैसे हैं पानीपत जिला शहर योजना अधिकारी सुनैना बताया की सराय काले खा से पानीपत दौड़ेगी रेपिड मैट्रो इसमें अंतिम ठहराव पानीपत रहेगा। उन्होंने बताया की पानीपत जिले से पट्टी कल्याण से लेकर भैस्वाल तक 29 किलोमीटर तक की जमीन ली जाएगी और भैस्वाल में लगभग 29 एकड़ में इसका डिपो भी बनेगा उन्होंने कहा की पानीपत निवासीयो को यह एक अच्छी सौगात हैं इससे व्यापर में वृद्धि होगी दिल्ली से पानीपत तक इस पर अनुमानित 130 करोड़ प्रति किलोमीटर खर्च आएगा।

वीओ -पानीपत की जनता रेपिड मेट्रो चलने से खुश नजर आ रही हे छात्रा मुस्कान का कहना हे की रेपिड मेट्रो चलने से महिलाओं व् छात्राओं को बड़ा लाभ मिलेगा सभी समय से अपने घर पहुचेगे और इससे दुर्घटना व् प्रदूषण काम होगा उद्योगपतियों भी बड़े खुश नजर आ रहे है उनका कहना की समय बचेगा और व्यपार बढ़ेगा

आप को बता दे की
पिछले साल जून में नई दिल्ली में हुई एनसीआर प्लानिंग बोर्ड की 36वीं बैठक में प्रोजेक्ट का रास्ता साफ हो गया। बैठक में शहरी विकास एवं संसदीय मामलों के तत्कालीन केन्द्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने सीएम मनोहर लाल से इस बारे में चर्चा की और काम जल्द शुरू करने के निर्देश दिए गए। इस प्रोजेक्ट के निर्माण में नई जमीन खरीदना बड़ी चुनौती थी। ऐसे में इसका हल निकालते हुए अब हाईवे के साथ पूर्व की साइड में एलिवेटेड रैपिड रेल कॉरीडोर बनाना तय किया गया है।

इतनी लागत
यह कॉरिडोर एनसीआर से जुड़े 72 हजार करोड़ रुपए के आरआरटीएस का एक हिस्सा है। दिल्ली -अलवर (180 किमी ), दिल्ली- मेरठ (90 किमी) रैपिड ट्रेन प्रोजेक्ट भी इसमें शामिल है।


प्लान :
नए प्लान के तहत सराय कालेखां से ट्रेन चलेगी। आरपी से कश्मीरी गेट तक अंडर ग्रांड कॉरिडोर होगा। बुरानी स्टेशन, मुकरबा चौक, कुंडली, केएमपी रोड के पास राजीव गांधी एजुकेशन सिटी के सामने हाईवे के साथ पूर्व की तरफ स्टेशन बनेगा। मुरथल गन्नौर में पूर्व पश्चिम दोनों तरफ स्टेशन होंगे। हसनपुर के पास डिपो बनेगा।
समालखा में पावटी रोड पर, पानीपत में एनएफएल के पास हरिद्वार बाइपास पर, मिनी सचिवालय के सामने स्टेशन बनेगा। फिर बरसत रोड से होते हुए ड्रेन-2 के पास भैंसवाल के पास अंतिम स्टॉपेज डिपो बनेगा।
Conclusion:
बाइट - सुनैना जिला नगर योजनाकार अधिकारी
बाइट - मुस्कान छात्रा
बाइट -गौरव व् राजीव
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.