पानीपत: जिले से एक ऐसा चौंका देने वाला मामला सामने आया है जिसके बाद भगवान का रूप माने जाने वाले डॉक्टरों पर भी लोगों को भरोसा नहीं रहेगा. जी हां पानीपत के पार्क अस्पताल में उपचार करवाने के लिए भर्ती हुई महिला के साथ अस्पताल के कर्मचारी द्वारा रेप (panipat rape in hospital) किया गया.
बता दें कि, पानीपत के सिवाह गांव के पास पार्क हॉस्पिटल में एक महिला दो दिन पहले उपचार करवाने के लिए आई थी जो कि नर्सिंग वार्ड में भर्ती थी. वहीं पर काम करने वाले नर्सिंग स्टाफ के व्यक्ति ने मौका पाकर महिला के साथ रेप किया गया. महिला द्वारा सारी घटना अपने पति को बताई गई. जिसके बाद महिला के पति ने पानीपत के थाना समालखा में आरोपी के खिलाफ शिकायत दी.
ये भी पढ़ें- हरियाणा: महिला से घर में घुसकर रेप की कोशिश, पीड़िता ने पुलिस पर लगाए कार्रवाई ना करने के आरोप
वारदात के बाद से ही आरोपी नर्सिंग स्टाफ फरार है. वो बीते दो दिन से ड्यूटी पर नहीं आ रहा है. पुलिस द्वारा महिला के पति की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल आरोपी व्यक्ति फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.