पानीपतः लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी और बहुजन समाज पार्टी द्वारा आज कार्यकर्ता सम्मेलन कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोष दिखाते हुए प्रधानमंत्री मोदी से आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की.
'लातों के भूत बातों से नहीं मानते'
राजकुमार सैनी ने कहा कि वो पीएम को एक पत्र लिखकर आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे. नवजोत सिंह सिद्धू के विवादित बयान पर सैनी ने कहा कि लातों के भूत बातों से नहीं मानते.
जनता ने बनाया है ये गठबंधन
एलएसपी और बीएसपी गठबंधन पर सांसद राजकुमार सैनी ने कहा कि दोनों ही पार्टियों ने आपसी तालमेल व सामाजिक गठबंधन पर मोहर लगाने का काम किया है. इसके बाद अब दोनों पार्टियां मिलकर लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि उनके गठबंधन को जनता ने स्वीकारा है और जनता के द्वारा ही गठबंधन किया गया है.
इनेलो में हुई फाड़ तो टूट गया गठबंधन!
वहीं इनेलो से गठबंधन टूटने वाले सवाल पर बसपा के प्रदेश प्रभारी डॉ मेघराज ने कहा कि पहले भी गठबंधन किया था, लेकिन वो गठबंधन हमने नहीं तोड़ उनका दल टूटा इसलिये गठबंधन तोड़ना पड़ा.
तो ये है आगामी चुनाव की रणनीति?
उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी 2 सीटों पर और बहुजन समाज पार्टी 8 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और विधानसभा में 55सीटों पर लोकतंत्र पार्टी तो वहीं 35 सीटों पर बहुजन समाज पार्टी चुनाव लड़ेगी.