पानीपत: हरियाणा सरकार ने परिवार पहचान पत्र की जो योजना बनाई है, उससे आमजन परेशान होता नजर आ रहा है. वैसे तो सरकार ने जनता की भलाई को ध्यान में रखते हुए ये कार्ड बनाये थे. लेकिन जिस समय इन फैमिली आईडी कार्ड को बनाया गया, उस समय इनमें बहुत सी गलतियां अधिकारियों ने कर दी. अब अधिकारियों की इन गलतियों का खामियाजा प्रदेश के गरीब वर्ग को झेलना पड़ रहा है. पिछले कई महीनों से प्रदेशभर की जनता इसी समस्या से परेशान हो रही है. क्योंकि अब अधिकारियों की गलतियों का सुधार इन परेशान लोगों को करना पड़ रहा है. जिसके लिए वो हर रोज सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने को भी मजबूर हो रहे हैं.
सरकार के खिलाफ नारेबाजी: सोमवार को जिला पानीपत में कांग्रेस के ग्रामीण कार्यकर्ताओं और नेताओं के नेतृत्व में ग्रामीण हल्के के लोगों ने जीटी से पानीपत लघु सचिवालय तक नारेबाजी की. यहां पहुंचने के बाद महिलाओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने परिवार पहचान पत्र की इस समस्या को जल्द दूर करने की मांग रखी. इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों को अपना ज्ञापन सौंपा और आने वाले समय में बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी भी दी.
हजारों परिवारों के BPL कार्ड रद्द: दरअसल, हरियाणा सरकार द्वारा सभी सरकारी योजनाओं को परिवार पहचान पत्र से जोड़ देने के बाद हाल ही में राज्यभर के सालाना 1.80 लाख रुपये से अधिक आय वाले हजारों परिवारों के बीपीएल कार्ड रद्द कर दिये गये हैं. जिसको लेकर ये प्रदर्शन किया जा रहा है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आज शहर के सैकड़ों परिवार इस फैमिली आईडी को लेकर दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. फैमिली ID में लोगों की इनकम इतनी दिखा दी कि अब उनको राशन मिलना भी बंद हो गया है.
जल्द समाधान की मांग: उन्होंने प्रदर्शन के माध्यम से सरकार से आग्रह किया कि फैमिली आईडी में जो इनकम बढाई गई है, उन्हें जल्द ठीक किया जाए. गरीब परिवारों के ऊपर अत्याचार करना बंद करें. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जिन परिवारों के राशन कार्ड बंद हुए हैं, उन्हें दोबारा से चालू किया जाए और इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए. वहीं, प्रदर्शन में शामिल हुई महिलाओं ने कहा कि पिछले काफी दिनों से लघु सचिवालय में धक्के खा रहे हैं. लेकिन फिर भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा और राशन कार्ड तक कट गया है. गरीब परिवारों को जो सरकार ने सुविधाएं देने का वादा किया था, वह तो एक सपना साबित हुआ. अब कैसे अपने परिवार को पालेंगे और कैसे घर का गुजारा चलेगा.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, परिवार पहचान पत्र में गड़बड़ियों को लेकर घंटी बजाकर जताया रोष