पानीपत: जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बता दें कि पेट्रोल पंप पर आग लगाने की कोशिश करने, मालिक और सेल्समैन के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों द्वारा वारदात में प्रयोग की गई कार को भी बरामद कर लिया है.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गये आरोपियों की पहचान प्रिंकल पुत्र राजीव निवासी वीरभवन चौंक पानीपत,पियुश पुत्र राजेश हंश निवासी परमहंश कुटिया किला पानीपत और मिकी पुत्र कसतुरीलाल निवासी परमहंश कुटिया पानीपत के रूप में हुई है.
थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया था कि 29-03-2021 को समय करीब शाम 7 बजे अपने दोस्त मिक्की पुत्र कसतुरी लाल के साथ गाड़ी में सवार होकर असन्ध रोड की तरफ जो रहा था. रास्ते में गाड़ी में पंचर हो गया था.
ये भी पढ़ें: भिवानी में मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन ने किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
आरोपियों ने बताया कि उन्होनें सेतिया पेट्रोल पंप पर गाड़ी में पंचर लगवाने के बाद पंचर चेक करने के लिए माचिस की तिल्ली जलाई थी. तिल्ली जलाने पर पेट्रोल पंप मालिक के एतराज करने पर उसके साथ बहस हो गई.
ये भी पढ़ें: सिरसा: स्पोर्ट्स कोटे से ग्रुप-डी के कर्मचारियों को निकाले जाने पर प्रदर्शन